Loading...
अभी-अभी:

​सीएम शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बैठकों का दौर शुरू

image

Jun 29, 2018

इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में ग्वालियर चंबल संभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक ग्वालियर में शुरू हो गयी है जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, कैबिनेट मंत्री माया सिंह, मंत्री विश्वास सांरग के साथ-साथ प्रदेश महामंत्री अजय सिंह और बृजेश लुनावत मौजूद है। 

इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव से पहले इस यात्रा के जरिए कई सारे टिप्स दिए जा रहे है जिसमें कार्यकर्ताओं को साफ कहा गया है कि वह 200 पार के नारे के साथ आगे बढ़े और सोशल साइट पर एक्टिव रहे। इसके साथ ही वह कांग्रेस के द्वारा जो भ्रम जाल यानि झूठ का तानाबाना बीजेपी की योजनाओं के खिलाफ रचा जा रहा है, उसे वे जनता के बीच जाकर उजागर करें। इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के बड़े नेताओं के व्यवहार लेकर नाराजगी भी जताई है। उनका कहना है कि वह कार्यकर्ताओं को तवज्जों नही देते है। 

वहीं माया सिंह का कहना है कि चुनावी साल होने के वजह से बैठकों का दौर जारी है इसी कड़ी में ये बैठक है। बता दें कि आगामी 14 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाकालेश्वर की पूजा कर उज्जैन से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे। उज्जैन में एक बड़ी सभा होगी, जिसे अमित शाह संबोधित करेंगे। करीब ढाई महीने तक चलने वाली इस यात्रा का समापन 25 सितंबर को भोपाल में होगा।