Loading...
अभी-अभी:

सराफा चाट चौपाटी पर निगम की तिरछी निगाहें, दुकानदारों ने ब्लैक आउट कर जताया विरोध

image

Oct 3, 2018

विकास सिंह सोलंकी - दरअसल, चौपाटी के दुकान संचालको का मानना है कि वे सफाई के नाम पर हर माह 450 रुपए का शुल्क निगम को चुकाते है फिर भी निगम द्वारा आये दिन कार्रवाई की जाती है निगम चाहता है कि डिस्पोजेबल प्लेट्स का इस्तेमाल ना किया जाए जबकि ये संभव नही है क्योंकि अन्य प्लेट्स उपयोग करेंगे तो फिर उसे धोने के पर्याप्त पानी की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं नही है विरोध स्वरूप जल्द ही दुकानदार निगम के बड़े अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन का मन बना चुके है।

सराफा चौपाटी एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि जल्द विरोध की रणनीति तैयार की जाएगी हालांकि ये हाल सिर्फ सराफा के नही है बल्कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रो के है जहां दरोगाओं और अधिकारियों को मुफ्त में खाने और पार्सल घर ले जाने की आदत सी पड़ गई है और यदि उनकी बातें नही मानी जाती है तो फिर कभी स्वच्छता के नाम पर तो कभी नियमों का हवाला देकर दुकान संचालको को डराया धमकाया जाता है।

जिसके चलते दो जून की रोटी कमाने वालो की मुश्किलें बढ़ गई है वहीं महापौर को इस बात की भनक भी नही है कि इस तरह की मुफ्तखोरी में उनके दरोगा, सीएसआई सहित कई अधिकारी शामिल है फिलहाल ताजा मामला डिस्पोजल फ्री झोन का है जिसका विरोध सराफा में देर रात तक किया गया।