Loading...
अभी-अभी:

दो आरक्षकों पर लगे रुपए छिनने के आरोप, दोनो आरक्षक निलंबित

image

Oct 3, 2018

ओमप्रकाश प्रजापति - शाजापुर उकावता चौकी में पदस्थ दो आरक्षकों पर रुपए छिनने के आरोप लगे हैं एसपी को पीड़ित ने आवेदन सौंपकर आरक्षकों पर जबरन वसूली करने एवं 50 हजार रुपए छिनने की शिकायत की थी। इसके बाद एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने आरक्षक विक्रम मंडलोई व धर्मेंद्र को निलंबित कर दिया। एएसआई सुरेंद्रसिंह नागर पर भी निलंबन की गाज गिरी है फिलहाल मामले की जांच जारी है।

सारंगपुर के पटेलवाड़ी निवासी मोहम्मद सोहेल पिता अब्दुल समद ने एसपी से शिकायत की थी आवेदन में बताया था कि 26 सितंबर की रात में चार पहिया वाहन में डीजल खत्म होने पर चालक को पनवाड़ी पेट्रोल पंप पर भेजा था, जबकि मैं पंप से कु छ दूर ही गाड़ी में बैठा था तभी आरक्षक विक्रम व धर्मेंद्र आए और धमकाया कि यहां गाड़ी कैसे खड़ी है। जब मैंने वाहन में डीजल खत्म होने की बात कही तो आरक्षक तलाशी लेने लगे और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार रुपए छिन लिए।

बावजूद मेरी गाड़ी के चालक वसीम खां को आर्म्स एक्ट में झूठा फंसाकर बिना किसी अपराध के वाहन को उकावता चौकी पर पटक रखा है अब 50 हजार रुपए की और मांग कर रहे हैं। आवेदन के माध्यम से मोहम्मद सोहेल ने कार्रवाई की मांग की थी रुपयों से संबंधित शिकायत मिलने के बाद एसपी ने तीनो पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही कर दी है।