Loading...
अभी-अभी:

सड़को पर लोगो ने जताया sc st एक्ट का विरोध, दुकाने रही बन्द

image

Sep 7, 2018

अरविन्द तिवारी - सरकार द्वारा Sc st  एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध लाये गए वर्तमान संसोधित बिल जिसमे बिना किसी जांच विवेचना के गिरफ्तारी, 6 माह तक जमानत नही होने तथा अग्रिम जमानत न होने, वरिष्ठ अधिकारियों कर्मचारियों की बिना विभागीय अनुमति के गिरफ्तारी जैसे, अनेको नए प्रावधान सदन में संसोधन के जरिये  जोड़ दिए गये है के विरोध में सपाक्स, सवर्ण सेना, अधिवक्ता संघ सहित कई सामाजिक संगठनों ने हजारो की संख्या में अलग अलग जगहों मे सड़क पर उतरकर  व्यापारिक, शैक्षणिक, एवम अन्य प्रतिष्ठानों को पूर्णतया बन्द कराके  अपने विरोध का शांतिपूर्ण ढंग से न केवल इजहार किया अपितु सरकार के इस फैसले के खिलाफ नारे बाजी करते हुए अपने मंसूबों का संदेश भी दिया।

चप्पे चप्पे में हुआ विरोध 

दलित अत्याचार उत्पीड़न निवारण अधिनियम में सरकार द्वारा वर्तमान में किये गए कठोर संसोधन से नाराज विभिन्न संघठनों के अंदर उक्त एक्ट के खिलाफ फूटे आक्रोश के लावे का  त्योंथर मुख्यालय, चाकघाट, बघेडी चौराहा, सोनौरी, गढ़ी, चंदपुर चिल्ला, सहित समूचे त्योंथर में व्यापक असर रहा है जिसके चलते दुकानों के शटर पूरी तरह बंद रहे और क्षेत्र में पूरे दिन बन्द के समर्थन के स्वर गूंजते रहे।

भाजपा कार्यालय के सामने की नारेबाजी

भारत बंद की ज्वाला गढ़ी स्थित भाजपा कार्यालय के सामने भी धधकी, इंजी नीरज तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ो की तादात में बंद समर्थोको ने गोंद कला, घटेहा, सूती होते हुई गढ़ी बाजार बंद कराने के बाद गढ़ी भाजपा कार्यालय के सामने  उक्त कानूनके विरोध में जमकर नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया, साथ ही मांग किया की उक्त काले कानून को सरकार या तो वापस ले या फिर sc st एक्ट के अनुरूप ही  सवर्ण एक्ट का निर्माण भी सरकार करे अन्यथा सवर्णो, पिछड़ो को इससे कम कुछ मंजूर नही यदि सरकार द्वारा हमे न्याय नही दिया गया तो इस कानून के खिलाफ आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

कौशलेश ने सम्हाला मोर्चा, विधायक का नही खुला गेट

आज के भारत बंद की कड़ी में त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर कांग्रेश नेता कौशलेश द्विवेदी द्वारा चाकघाट नगर में खुद मोर्चा सम्हालते हुई लोगो के हुजूम के साथ विधायक रमाकांत तिवारी के आवास पर  भाजपा सरकार द्वारा बनाये गए इस कानून के बारे में उनकी राय जानने व ज्ञापन देने पहुँचे किन्तु विधायक के घर का गेट नही खुला जिससे नाराज बन्द समर्थको ने चाकघाट स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया  प्रसाशन को इसकी भनक लगते ही  मौके की नजाकत को भांपते हुए आनन फानन में sdm त्योंथर सहित पुलिस प्रसाशन मौके पहुँच गया यस डीयम त्योंथर से प्राप्त जानकारी मुताबिक शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिहाज से 22 प्रदर्शन कारियों को गिरफ्तार कर कुछ देर बाद मुचलका जमानत में छोड़ दिए जाने की कार्यवाही की गई।

अलर्ट मोड में रहा प्रसाशन 

6 सितम्बर के भारत बंद को देखते हुये जिला कलेक्टर ने जहाँ पूर्व से जिले भर में धारा 144 लगाई हुई थी वही किसी भी अप्रिय घटना को रोकने तथा शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए पूरे दिन त्योंथर का प्रसासनिक महकमाऔर पुलिस अमला दिन भर अलर्ट मोड में रहा प्रत्येक भीड़ भाड़ वाली जगहों, बाजारों, के साथ साथ चप्पे चप्पे में पुलिसिया गस्त जारी रही समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई जानकारी नही प्राप्त हुई  शांति पूर्ण तरीके से समूचे त्योंथर तहसील में बंद पूरी तरह से सफल रहा।