Loading...
अभी-अभी:

मंडी के बाहर मिलेंगी दुकानें तो होगी कार्यवाही, अपर कलेक्टर ने की वेयरहाउस संस्थानों की जांच 

image

Jan 20, 2019

देवेन्द्र पटेल - होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा में बानापुरा मंडी के बाहर अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से गल्ला दुकाने चल रही है। गल्ला दुकानदार खुले में तोलकांटे लगा व्यापार कर रहे है परंतु कार्यवाही नहीं कि जाती अपर कलेक्टर से इसकी जानकारी ली गई तो उन्होंने वताया की यदि इस प्रकार मंडी के बाहर दुकानें मिली तो कार्यवाही की जायेगी।

आखिर पहले क्यों नहीं की गई यह कार्यवाही

वेयरहाउस संस्थानों की जांच अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी द्वारा की गई ताकि कोई व्यापारी अपनी खरीदी गई उड़द किसानों के नाम से समितियों मैं विक्रय तो नही कर रहा है पर उड़द की खरीदी बंद होने के एक दिन पहले की गई कार्यवाही पर सवालिया निशान लग गया। आखिर पहले यह कार्यवाही क्यो नही की गई। यदि व्यापारियों के माल पर रोक लगाना ही था तो मंडी के बाहर संचालित हो रहे अवैध व्यापारियों कि दुकानो पर आजतक कार्यवाही क्यों नही की।