Loading...
अभी-अभी:

झोपड़ी में भीषण आग लगने से झुलसे पांच बच्चे, मौके पर पहुंची 100 डायल व् 108 वाहन

image

Jan 20, 2019

विजय श्रीवास्तव - ग्राम बासनी निवासी लाल सींग आदिवासी के बच्चे राधा, दुर्गा, राजा, प्रीति एवं मूल सींग की पुत्री रामबाई खेत में बनी  घास फूस झोपड़ी में रोजाना की तरह सो रहे थे देर रात्रि 12:00 बजे झोपड़ी में रखी जलती डिब्बी में सोते हुए एक बच्चे का पैर लग गया फिर क्या था केरोसिन से भरी जल्दी डिब्बी घास पर गिरी तो तुरंत ही आग लग गई देखते ही देखते आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया आप की गर्माहट से बच्चों की नींद खुली तो चीख पुकार मच गई।

मौके पर पहुंचा 108 वाहन

वहीं थोड़ी दूर पर बनी एक दूसरी झोपड़ी में सो रहे इन बच्चों के माता-पिता भागकर वहां पहुंचे और उन्होंने जलती हुई आग से सभी बच्चों को बाहर निकाला लेकिन इस दौरान पांचों बच्चे आग से बुरी तरह झुलस गये। घटना की जानकारी तुरंत ही पुलिस व 108 वाहन को दे दी गई जो कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गयी। सभी अग्नि पीड़ितों को तुरंत ही जिला अस्पताल लाया गया जहां मौजूद डॉक्टरों की टीम ने इन बच्चों का इलाज शुरू किया गया।

आपातकालीन कक्ष रखा गया बच्चों को

सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही इस दौरान कुछ मीडियाकर्मी भी वहां पहुंचे जिन्होंने घटना की कव्हरेज ना करते हुए इन बच्चों के इलाज में अपनी सहायता प्रदान की पीड़ितों का कहना था की  वो सभी प्रतिदिन इसी झोपड़ी में सोते थे लेकिन आज एक चिंगारी ने इस बड़े हादसे को अंजाम दे दिया इस हादसे में कुछ बच्चे बुरी तरह जल गए हैं जिन्हें आपातकालीन कक्ष रखा गया है।