Loading...
अभी-अभी:

शहडोलः पुलिस की सक्रियता से यूनियन बैंक के एटीएम में चोरी टाली

image

Jun 1, 2019

इरफान खान- यह वाक्या शहडोल जिला का है, जहां चोरी की नियत से 3 शातिर चोर रात के अंधेरे में एटीएम तोड़कर पैसा पार करने की फिराख में थे। देर रात जब चोर एटीएम को तोड़ने की कोशिश में कर रहे थे, तभी गस्त में तैनात पुलिस ने मौके पर पहुंच उनके मंसूबों में पानी फेर दिया। पुलिस कर्मियों ने चोरों को रंगे हाथों पकड़ा लिया। पुलिस ने मौके से चोरी में इस्तेमाल किये जाने वाले औजारों के साथ एक बाइक भी जब्त की है। चोर इस घटना को अंजाम देने से पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी केमरे में टेप लगा कर, सब ढ़क दिया था। जिससे उनकी करतूत कमरे में कैद न हो सके।

एटीएम तोड़ रहे चोरों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया

जिला मुख्यालय अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में बीती रात्रि 3 शातिर चोर एटीएम से पैसा पार करने की नियत से उपकरणों की सहायता से एटीएम तोड़ रहे थे, तभी कोतवाली गस्त पुलिस को मामले की भनक लगी और एटीएम तोड़ रहे, तीन युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया। उनके जिनके पास से एक बाइक, गिरमिट सुम्मी आदि उपकरण जब्त कर कार्यवाही की है। वहीं चोर इस घटना को अंजाम देने से पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कमरे में टेप लगा कर सब ढक दिया था। जिससे उनकी करतूत कमरे में कैद न हो सके।

शहडोल एसपी इस कार्य के लिए पूरी टीम को करेंगे पुरस्कृत कर सम्मानित

इस चोरी की घटना को अंजाम देने में राजकुमार सोंधिया, तौशिफ खान, पुष्पेंद्र सोंधिया शामिल थे। जिन्हें कोतवाली में पदस्थ रात्रि गस्त तैनात पुलिसकर्मी राजेन्द्र शुक्ला, निर्मल मिश्रा, संतोष सोलंकी, एसआई पुरषोत्तम गौर ने रात्रि गस्त के दौरान रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस की सक्रियता से एक तरफ जहां यह बड़ी लूट की घटना टल गई, वहीं शहडोल एसपी इस कार्य के लिए पूरी टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित करने का एलान किया है