Loading...
अभी-अभी:

भारतीय जनता पार्टी मे कहीं विरोध नहीं है यह मात्र कार्यकर्ताओ का क्षणिक गुस्सा है : प्रभात झा

image

Nov 5, 2018

दुर्गेश गुप्ता - आज बीजेपी के मीडिया सेल पर प्रभात झा ने मीडिया बातचीत के दौरान कहा की भारतीय जनता पार्टी मे कहीं विरोध नहीं है 2 से 3 जगह हो रहे विरोध को प्रभात झा ने कार्यकर्ताओ का क्षणिक गुस्सा बताया जो की समय रहते खत्म हो जाएगा रही बात टिकट बाटने की तो जीतने वाले प्रत्यासी को टिकट का महत्व दिया जाता है टिकट देने  का पैमाना जीत होता है पार्टी प्रत्यासी के एक ऐंगल को देखकर  टिकट नही देती है टिकट देने के बहुत से आयाम होता है उनका मंथन के बाद ही टिकट दिया जाता है।

साथ ही संजय सिंह के दल बदलने को लेकर कहा की यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है कि किस पार्टी में रहना है कल कांग्रेस द्वारा जारी की गयी सूंची को लेकर बताया की कांग्रेस ने परम्परागत  वंसवाद को मजबूरी मान कर टिकट का वितरण किया है सूंची मे 18 परिवार वालों को कांग्रेस ने वंशवाद के चलते टिकट दिया है गौर के पार्टी के प्रति रवौया को देखते हुए कहा की पार्टी से बङा व्यक्ति नही होता बल्कि व्यक्ति से बड़ी पार्टी होती है जब तक व्यक्ति पार्टी में रहता हैं तब तक वो भगवान हैं पार्टी से जाने के बाद शैतान।