Loading...

अशोकनगरः चोरों का बुलंद हौसला, एक ही कॉलोनी से गायब किये 6 मोटर साइकिलें

image

May 7, 2019

मनीष नरवरिया- अशोकनगर शहर के रियासी इलाके ओम कॉलोनी से कल रात 6 मोटर साइकिल चोरी होने की वारदात सामने आई है। चोरी करने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। यह कॉलोनी पुलिस कोतवाली से लगभग 80 मीटर की दूरी पर है और कलेक्ट्रेट एसपी कार्यालय से महज लगभग 60 मीटर की दूरी पर है। फिर भी इस कॉलोनी में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

1 महीने में अशोकनगर शहर से लगभग 16 मोटरसाइकिल चोरी होने की वारदात सामने आई है। पुलिस इस मामले में नाकाम साबित हुई है। फिलहाल देखने वाली बात होगी कि एक साथ एक ही कालोनी से 6 मोटरसाइकिल चोरी होने पर पुलिस का रवैया क्या होगा।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोरी कांड

कालोनी में चोरी करने का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। 8-9 चोरों की टीम कालोनी में बैखोफ घूमती हुई दिखाई दे रही है, जिनमें सभी युवा है और बैखोफ होकर घूम रहे हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया, दो युवक पहले एक मकान में मोटरसाइकिल देखकर चले गए। इसके बाद वह 8-9 लोगों की टीम के साथ आये और गेट से ताला तोड़कर अंदर रखी दो मोटर साइकिलों को लेकर रफूचक्कर हो गए। सीसीटीवी कैमरे में चोर इतने बैखोफ नजर आ रहे थे कि इन्हें किसी का डर ही ना हो। लोगों ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति गलती से इनके वीच आ जाता तो उसे ये मार देते। हालांकि ऐसी कोई घटना नहीं घटी है।

उल्लेखनीय है कि ॐ कालोनी में से एक साथ 6 मोटरसाइकिल चोरी होने से कालोनी के साथ-साथ पूरे शहर में मोटरसाइकिल चोरों की इस वारदात से दशहत का माहौल है। शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरों पर अभी तक पुलिस कोई लगाम नहीं लगा पाई है, ना ही अभी तक कोई सुराग।  पुलिस पर इस मामले को लेकर लोग तरह तरह के आरोप लग रहे हैं। आपको बता दे कि जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो 8-9 युवकों की टीम है। जिनके हाथ में रॉड,घन, और कटर है, जिससे वह चोरी कर ऐसी घटना को अंजाम देते हुए दिख रहे हैं।