Loading...
अभी-अभी:

डबराः 40 फीट गहरे गड्ढे में डूबने से हुई दो बच्चों की मौत, रेल्वे विभाग द्वारा खुदाई कर मिट्टी उठाया गया था

image

Jun 5, 2019

सतीश दुबे- आंतरी थाना क्षेत्र के भरथरी गांव में गोपाल सिंह जाट के खेत में दो बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। रेल्वे विभाग द्वारा खुदाई कर मिट्टी उठाया गया था, जहां पर 40 फिट गहरा गड्ढा हो गया। इसी गड्ढे में भरे हुए पानी में दो बच्चों की एक साथ डूबने से मौत हो गई। ये दोनों बच्चे 12 वर्षीय राहुल व 14 वर्षीय अन्नू परिहार गड्ढे के पास अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे और जैसे ही बॉल गड्ढे में गई तो बॉल को पकड़ते हुए दोनों बच्चे पानी भरे गड्ढे में जा गिरे। जिसकी सूचना क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने परिजनों और ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की मदद से बड़ी मेहनत के बाद दोनों बच्चों को पानी के गड्ढे से निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पीएम हाउस रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों का आरोप कि खेत मालिक की लापरवाही से हमारे दो मासूम बच्चों की जान चली गई

मासूम बच्चों की मौत पर रोत-बिलखते परिवार वालों ने खेत मालिक के ऊपर लापरवाही का आरोप लगया है। उनका कहना है कि कई बार गड्ढे को बंद करने के लिए खेत मालिक को बोला गया पर कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ। खेत मालिक की लापरवाही से हमारे दो मासूम बच्चों की जान चली गई। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस 100 डायल व एम्बुलेंस को सूचना दी, लेकिन पुलिस और 100 डायल व एम्बुलेंस घण्टों बाद मौके पर पहुंची। तब तक परिजन खुद ही बच्चों को अपनी गाड़ी में टेकनपुर के BSF अस्पताल लेकर पहुंच गए थे। जहां BSF के डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया था।