Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः आईनॉक्स कंपनी के खिलाफ शिकायत लेकर मजदूर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय

image

Jul 8, 2019

सचिन राठौड़- आईनॉक्स कंपनी के मजदूर अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर को ज्ञापन देकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मजदूरों कहना है कि पिछले तीन साल से उनका इंक्रीमेंट नहीं हो रहा है। कंपनी अपनी मनमानी कर रही है।

आवाज़ उठाने वाले कर्मचारी का मनमाने तरीके से कर दिया जाता है ट्रांसफर

बड़वानी जिले के रेलवे खुर्द से आईनॉक्स कंपनी के मजदूर आज बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन देकर कंपनी के विरुद्ध विभिन्न तरह की शिकायत की। यहां पदस्थ कर्मचारियों का कहना है कि पिछले तीन साल से उन्हें इंक्रीमेंट और महंगाई भत्ता नहीं मिल रहा है। साथ ही सैलेरी समय पर नहीं मिल कर, दो-तीन महीने की पेंडिंग होने के बाद मिलती है। जो भी कर्मचारी अपनी आवाज उठाता है उसका मनमाने तरीके से ट्रांसफर कर दिया जाता है। चार साल से काम कर रहे मजदूरों की सैलरी अब तक नहीं बढ़ाई गई और कंपनी द्वारा परेशान अलग किया जा रहा है। वहीं कलेक्टर का कहना है कि मजदूरों ने ज्ञापन दिया है, इस संबंध में हम कंपनी के लोगों से बात करेंगे और कोशिश करेंगे इसमें कुछ बेहतर हो। मजदूरों की समस्याओं से निपटने का पूरा जतन किया जायेगा।