Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः कोर्ट की पहल, वकीलों का नया मददगार बनकर उभरा अभिभाषक संघ  

image

Jul 8, 2019

दीपिका अग्रवाल- एक तरफ प्रदेश भर के अभिभाषक, वकील प्रोटेक्शन एक्ट की मांग लम्बे समय से उठा रहे हैं ताकि वकीलों को सुरक्षा मिल सके, वहीं दूसरी तरफ इंदौर में अभिभाषक संघ अब वकीलों का नया मददगार बनकर उभरा है। अभिभाषक संघ एक समिति गठित कर रहा है जो गरीब और जरूरतमंद अभिभाषकों की मदद करेगी।

वकीलों के हितों में काम करेगी अभिभाषक संघ

दरअसल इंदौर में लगभग साढे 5 हजार से अधिक अभिभाषक है जिनमें से कई ऐसे हैं जिनके हालात ठीक नहीं है। कुछ की आय बेहद कम है तो कुछ बीमारी से जूझ रहे हैं। कहा जा रहा है कि कई बार सरकार से मिन्नत करने के बाद भी अब तक वकील प्रोटेक्शन एक्ट भले ही लागू ना हुआ हो, लेकिन अब इंदौर में बन रही समिति कुछ वकीलों के लिए मददगार साबित होगी। इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि अभिभाषक संघ जल्द ही इस समिति का गठन करेगा जो वकीलों के हितों में काम करेगी। उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के साथ बीमारी में इलाज भी मुहैया करवाएगी।