Loading...
अभी-अभी:

डोर-टू-डोर डेंगू लार्वा के सर्वे में जुर्माना कार्यवाही न होने से लापरवाह कर्मचारियों पर गिरी गाज..

image

Sep 27, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर शहर के अंदर लगातार सामने आ रहे डेंगू के पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए कलेक्टर अब सख्त कार्रवाई करने के मूड में दिखने लगे हैं। बीते दिनों डोर टू डोर डेंगू लार्वा के लिए किए गए सर्वे रिपोर्ट के बाद भी जुर्माना कार्यवाही न किए जाने के कारण स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है। 

बता दें कि डेंगू लार्वा नस्टीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को 24 घंटे काम करने के लिए तैनात किया जा सकता है। कलेक्टर का कहना है कि जो अधिकारी ठीक काम नही कर रहे है उनको नोटिस जारी किये जा रहे है। इसके साथ ही प्रतिदिन जो भी कार्य किया जा रहा है उसकी रिपोर्ट एडिशन कलेक्टर रिंकेश वैश्य को देना होगी।मामले की लगातार मोनिटरिंग की जा रही है लेकिन किसी भी तरह से इस बार शहर मे डेंगू नही फैलने दिया जाएगा इसके लिए जो भी प्रयास किए जा सकते है वो किए जा रहे है। दरअसल ग्वालियर में पिछले तीन सालों से लगातार डेंगू का प्रकोप जारी रहा है जिसमें कई लोगों की मौते भी हो चुकी है।