Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : विधायक द्वारा निगमकर्मी की पिटाई को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने की निंदा , विधायक रमेश मेंदोला पर भी साधा निशाना

image

Jun 26, 2019

विधायक आकाश विजयवर्गीय और उनके साथियों द्वारा जोनल अधिकारी की पिटाई को लेकर कांग्रेस नेताओं ने भी हमला बोल दिया है। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने विधायक द्वारा निगमकर्मी की पिटाई की निंदा की है। वहीं विधायक रमेश मेंदोला पर निशाना साधते हुवे कहा है कि रमेश मेंदोला ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में बैठक में प्रभारी मंत्री के सामने निगम की बैठक में जाने से डर लगता है जैसी बात कही थी। अब तो मेंदोला को नन्दा नगर में जाने में भी डर लगना चाहिए। वहीं पूरे मामले में निगम नेता प्रतिपक्ष ने भी कड़े शब्दों में निंदा करते हुये निगमकर्मी को इंसाफ दिलाने की बात कही है। 

निगमकर्मी की पिटाई के बाद मामले ने पकड़ा तूल
विधायक द्वारा निगमकर्मी की पिटाई के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जहां पुलिस ने विधायक के ऊपर एफआईआर दर्ज कर शासकीय कार्य में बाधा ओर अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं कांग्रेस नेता सलूजा ने भी इसकी निंदा की है और विधायक रमेश मेंदोला के बयान पर पलटवार करते हुये कहा है कि अब मेंदोला को नन्दानगर में जाने में भी डरना पड़ेंगा। वहीं भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए धरने को आड़े हाथों लेते हुए बोले कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज अपने ही विधायक के खिलाफ इंदौर में धरना देंगे क्या। 

निगम नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान
निगम नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अलीम ने भी इस मामले को लेकर कहा है कि इन्दौर का यह सबसे काला दिन है। जब कोई जनप्रतिनिधि और राष्ट्रीय लीडर का बेटा ऐसी हरकत करता है तो यह निंदनीय है। वह निगम कर्मचारी अपना कार्य कर रहा था। वहीं नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अलीम ने विधायक आकाश विजयवर्गीय और उनके साथियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है