Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले में 18 खूंखार हाथियों का दल घुसा, अब तक 15 लोगों की ले चुका है जान

image

Dec 14, 2019

महेश कुमार : अनुपपुर जिला के डोला में छत्तीसगढ़ सीमावर्ती जंगल से 18 हाथियों का दल मध्यप्रदेश के डोला गाँव के पास पहुँच चुका है। वन विभाग अमला हाथियों को वापस खदेड़ पाने में असमर्थ है, बता दे इस हांथियों के दल ने एक हाँथी को अपने दल के सदस्य से अलग किये हुए है। हाथियों के झुंड से अलग किया गया गणेश नामक हाथी सदस्यों के साथ पीछे - पीछे ही चल रहा है जो बेहद ही खतरनाक है। बता दें की गणेश नाम का जंगली हाँथी अब तक 15 लोगों की हत्या कर चुका है। 

मध्यप्रदेश के जंगलों में घुसपैठ कर रहे जंगली हाथी
पिछले साल से अब तक छतीसगढ़ के 90 हाँथी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट में पहले ही आ चुके हैं जिससे बांधवगढ़ फॉरेस्ट प्रबंधन इन हाथियों के घुसपैठ से परेशान है। इन हाथियों के घुसपैठ से सुरक्षा को देखते हुए बांधवगढ़ पर्यटन प्रभावित हुआ है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट में लगातार छतीसगढ़ के जंगली हाथी झुंड बनाकर मध्यप्रदेश के जंगलों में घुसपैठ कर रहें हैं।