Dec 24, 2016
भोपाल। राजधानी भोपाल के कमला नगर क्षेत्र में बने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम को बीते दिनों लूटने का प्रयास कर तोड़फोड़ करने वाले एक आरोपी को कमला नगर पुलिस ने पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी, भारी नशे का आदी है, अपनी नशे की जरूरत को पूरा करने लिए उसने एटीएम को लूटने का प्रयास किया था। जब वह एटीएम लूटने में सफल नहीं हो सका, तो उसने एटीएम में तोड़फोड़ की और मौके पर से फरार हो गया। पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ा है।
कमला नगर पुलिस ने बताया कि बीते 21 दिसबंर की रात गीतांजलि परिसर के पास बने एसबीआई एटीएम में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी राजा सोलंकी पिता पदम सिंह सोलंकी उम्र 39 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर, को पकड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी राजा, भारी नशे का आदि है। वह बीते बुधवार को कंबल ओड़कर एटीएम के अंदर पैसों की लूट करने के लिए घुसा था। एटीएम में कैश मौजूद नहीं था, इसलिए वह इस लूट में सफल नहीं हो पाया था। इस बात से नाराज राजा ने एटीएम के अंदर तोड़फोड़ की और मौके पर से फरार हो गया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी के बारे में एटीएम के नजदीक रहने वाले लोगों से पता चला था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जिला अदालत में पेश किया गया।








