Loading...
अभी-अभी:

हबीबगंज स्टेशन पर पांच-पांच मिनट का हाल्ट लेगी ये गाड़ियां

image

Dec 24, 2016

भोपाल। रेलवे प्रशासन जल्द ही तीन ट्रेने शुरू करने वाला है। यात्रियों की मांग पर शुरू की जाने वाली ये ट्रेनें गोरखपुर से एलटीटी, पनवेल और बांद्रा टर्मिनस के लिए चलाई जाएंगी। यह तीनों ही ट्रेनें हबीबगंज में हाल्ट लेकर जाएंगी। पश्चिम-मध्य रेलवे के अनुसार इनमें दो साप्ताहिक और एक सप्ताह में चार दिन चलने वाली है।

* 15063 गोरखपुर-एलटीटी साप्ताहिक ट्रेन 26 दिसंबर से प्रति सोमवार चलाई जाएगी।
* एलटीटी-गोरखपुर 27 दिसंबर से प्रति मंगलवार चलेगी।
* आते-जाते समय यह गाड़ी हबीबगंज स्टेशन पर पांच-पांच मिनट का हाल्ट लेगी।
* 15065-15066 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस प्रति रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को गोरखपुर से चलाई जाएगी।
* 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस प्रति सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार चलेगी। 15067-15068 गोरखपुर-बांद्रा साप्ताहिक ट्रेन प्रति बुधवार गोरखपुर से चलेगी।
* 15068 बांद्रा-गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन प्रति शुक्रवार चलाई जाएगी। गोरखपुर-बांद्रा साप्ताहिक आते-जाते वक्त 10 मिनट और बांद्रा-गोरखपुर साप्ताहिक 5 मिनट का हाल्ट लेगी।
* 6 घंटे की देरी से आएगी हरिद्वार एलटीटी एसी सुपर फास्ट ट्रेन।
* रेलवे प्रशासन ने हरिद्वार से एलटीटी के बीच चलने वाली 12172 हरिद्वार-एलटीटी एसी सुपर फास्ट वीकली एक्सप्रेस को कोहरे के चलते री-शेड्यूल किया है।
* यह गाड़ी शुक्रवार शाम को 6.45 की जगह देर रात 12.45 बजे चलकर अगले दिन शनिवार को करीब छह घंटे की देरी से भोपाल पहुंच सकेगी।
* यह गाड़ी हबीबगंज स्टेशन पर हाल्ट लेती है।