Loading...
अभी-अभी:

भोपाल एसिड अटैक केस का खुलासा: झूठी रिपोर्ट कर पड़ोसी को फंसाने की साजिश रची थी फरियादी ने

image

Apr 14, 2025

भोपाल एसिड अटैक केस का खुलासा: झूठी रिपोर्ट कर पड़ोसी को फंसाने की साजिश रची थी फरियादी ने

भोपाल, 14 अप्रैल 2025:

पिछले हफ्ते हथाईखेड़ा इलाके में सामने आए कथित एसिड अटैक केस में चौंकाने वाला मोड़ आया है। पिपलानी थाना पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया है कि फरियादी सूरज शर्मा ने अपने पड़ोसी मदन विश्वकर्मा को फंसाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी थी। दरअसल, सूरज का चेहरा पटाखे की आग से झुलसा था, जिसे उसने एसिड अटैक बताकर पुलिस को गुमराह किया।

 

घटना का झूठा ड्रामा, पुलिस ने खोला पर्दाफाश

4 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि हथाईखेड़ा पुलिया के पास एक युवक पर एसिड से हमला हुआ है। पीड़ित सूरज शर्मा को गंभीर हालत में जमना अस्पताल, आनंद नगर ले जाया गया। सूरज ने बयान दिया कि पड़ोसी मदन और उसके साथियों ने उस पर एसिड फेंका।

 

हालांकि, जांच के दौरान कई ऐसे तथ्य सामने आए जिनसे पुलिस को शक हुआ:

 सूरज और उसके भाई दीपक के बयान आपस में मेल नहीं खा रहे थे।

 सूरज का केवल चेहरा जला था, जबकि कपड़े पूरी तरह सही सलामत थे।

 सूरज ने आरोप लगाया कि आरोपी बाइक से आए, जबकि उसका भाई कह रहा था कि वह ऑटो से आया।

 आरोपी मदन की लोकेशन घटना के समय दुकान पर होने की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई।

 

साजिश का मकसद: पुरानी रंजिश और बदले की भावना

पुलिस पूछताछ में जब सूरज से कड़ाई से सवाल किए गए, तो उसने सच उगल दिया। उसने बताया कि कुछ दिन पहले मदन ने सूरज के पिता और भाई के खिलाफ बिलखिरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी का बदला लेने के लिए सूरज ने एसिड अटैक की फर्जी कहानी रची।

 दरअसल, सूरज के चेहरे पर जो जलने के निशान थे, वो घर में पटाखे जलाते समय हुए हादसे में लगे थे। लेकिन शक से बचने और मदन को फंसाने की नीयत से उसने झूठी FIR दर्ज कराई।

 

पुलिस की चुस्ती और डिजिटल जांच ने खोला फर्जीवाड़ा

डीसीपी डॉ. संजय अग्रवाल और एसीपी दीपक नायक के निर्देशन में पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल व चौकी प्रभारी संतोष रघुवंशी की टीम ने गहनता से जांच की। लोकेशन ट्रैकिंग, सीसीटीवी फुटेज, और सीन रिक्रिएशन जैसे डिजिटल तरीकों से पूरा मामला उजागर हुआ।

 

पुलिस की अपील

भोपाल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे गंभीर अपराधों में झूठी शिकायत दर्ज करना कानूनन अपराध है और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार की जानकारी छिपाने या गुमराह करने की कोशिश न करें।

 

Report By:
Monika