Loading...
अभी-अभी:

ना डीजे बजेगा, ना सड़कों पर थिरकेंगी महिलाएं – गुर्जर समाज का 'संस्कृति बचाओ' फरमान!

image

Apr 14, 2025

ना डीजे बजेगा, ना सड़कों पर थिरकेंगी महिलाएं – गुर्जर समाज का 'संस्कृति बचाओ' फरमान!

"अब शादियों में वो नज़ारा नहीं दिखेगा जहां सड़कों पर महिलाएं डांस करती थीं, डीजे की तेज़ धुन पर सब झूमते थे और फोटोज़-रील्स वायरल होते थे। क्यों? क्योंकि मध्यप्रदेश के हरदा जिले से आया है एक कड़ा सामाजिक फरमान!"

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में गुर्जर समाज की एक अहम बैठक में कई बड़े सामाजिक फैसले लिए गए हैं। श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा की कार्यकारिणी बैठक में तय किया गया कि अब समाज के शादी समारोहों में महिलाएं सड़कों पर डांस नहीं करेंगी।

इसके पीछे की वजह

हरदा की श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा ने अपने समाज की बेटियों की सुरक्षा और परंपरा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। इसके पीछे वजह महिलाओं की सुरक्षा और सोशल मीडिया पर उनके वीडियो के दुरुपयोग को बताया गया है। साथ ही शादी में डीजे और शराब पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।

 और अगर किसी ने नियम तोड़ा?

तो लगेगा 11,000 रुपये का जुर्माना और 6 महीने का सामाजिक बहिष्कार!

समाज ने यह भी तय किया कि युवाओं को नशे से बचाया जाएगा और शिक्षा पर जोर दिया जाएगा।

तो ये है हरदा का नया सामाजिक मॉडल – जहां शादी होगी, पर संस्कृति के दायरे में!

 

Report By:
Monika