Apr 12, 2025
भोपाल: थाने के बाहर जल उठा रिश्ता ! पत्नी की शिकायत के बाद पति ने खुद को लगाई आग
थाने पहुंची पत्नी, पीछे-पीछे आया पति
भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पत्नी पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। कुछ ही देर बाद उसका पति भी थाने आ गया, लेकिन वहां उसने ऐसा कदम उठा लिया जिससे पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।
थाने के बाहर खुद को लगाई आग
पति ने थाने के बाहर अपने ऊपर पेट्रोल जैसा ज्वलनशील पदार्थ डाला और खुद को आग लगा ली। देखते ही देखते आग की लपटों में घिरा युवक तड़पने लगा और थाने में हड़कंप मच गया।
नीली बाल्टी और पुलिस की ताबड़तोड़ कोशिश
थाने में मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत युवक को बचाने के लिए दौड़े। पास पड़ी नीली बाल्टी से पानी डालकर और अन्य उपायों से आग बुझाने की कोशिश की गई। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी झुलस गए।
40% झुलसा युवक, हालत गंभीर
पुलिस के अनुसार युवक करीब 40 फीसदी तक झुलस चुका है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पत्नी पर शक करता था पति
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इसी वजह से दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। जब पत्नी ने इसकी शिकायत थाने में की तो पति को डर था कि उसे गिरफ्तार किया जाएगा—इसी भय में उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस कर रही है जांच
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। थाने और मोहल्ले में घटना के बाद से सन्नाटा पसरा है।