Loading...
अभी-अभी:

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किस हैसियत से बैठक ली उन्हें ये भी नहीं पता : बीजेपी विधायक

image

Jan 29, 2019

विनोद शर्मा : मध्य प्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार आने के बाद अब विधायक, मंत्रियों के साथ-साथ अब सांसद भी एक्शन के मूड में नजर आ रहे है, इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और गुना-शिवपुरी से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में प्रदेश और केंद्र सरकार की 17 योजनाओं को लेकर बैठक ले ली। इस बीच बीजेपी के विधायक ने इस बैठक पर भी सवाल खड़े कर दिए है। बीजेपी के विधायक भारत सिंह का कहना है कि ज्योतिरादित्य ने हमारी सरकारों के काम की बैठक ली है किस हैसियत से ली ये उन्हें भी नही पता है क्योंकि वे गुना के सांसद है। वहीं सिंधिया का कहना है कि कई काम सालों से अटके है, उन्हें पूरा करने के लिए वह बैठक ले रहे है।


ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुुरी से सांसद है लेकिन केंद्र और राज्य सरकार की 17 योजनाओं को लेकर ग्वालियर में उनकी बैठक विवादों में पढ़ती नजर आ रही है। बैठक पर बबाल इसलिए है, क्योंकि वे ग्वालियर के सांसद भी नही है लेकिन उन्होनें इस बैठक की अध्यक्षता की है। साथ ही कमलनाथ सरकार के दो मंत्रियों और विधायकों को बगल में बैठलकर सरकारी अफसरों की जमकर खिचाई भी की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी बैठक में जो मुद्दे में उठाएं है, उनमें सबसे पहला एजेण्डें में अमृत, स्मार्ट सिटी, रेलवे ओवरब्रिज, 1000 बिस्तर के अस्पताल सहित 17 योजनाएं शामिल हैं। लेकिन उन्होनें बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना और रोपवे को दूर रखा है। 


सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की बैठक में सबसे ज्यादा स्मार्ट सिटी, अमृत योजना, सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट, चंबल से पानी, ग्वालियर शहर का ट्रैफिक प्लान, जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज में 150 से 250 सीट, 1000 बेड का अस्पताल को लेकर फोकस रहा है। वहीं इस बैठक में शामिल हुए बीजेपी के इकलौते विधायक भारत सिंह कुशवाह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की बैठक को लेकर सवाल खड़े किए है। उन्होनें कहा है कि जिन मुद्दों  को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बैठक ली है। वह उनकी सरकार के प्रोजेक्ट है, जो बेहतर चल रहे है। लेकिन सिंधिया ने अपनी सरकार के घोषणा पत्रों पर बैठक लेते तो कुछ अच्छा होता।