Loading...
अभी-अभी:

खून की कमी को दूर करने के लिए महिला एवं बाल विकास डिपार्टमेंट ने थामा ब्लड बैंक का हाथ

image

May 30, 2019

राजेंद्र शर्मा : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जहां अभी कुछ दिनों पहले जिला कलेक्टर ने एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज के आधार पर जिला अस्पताल में पहुंचकर एक खून की कमी से जूझ रही महिला को खून दिया। इसी खबर को देखते हुए आज जिले के समस्त अधिकारियों ने जिला ब्लड बैंक का हाथ थामते हुए समस्त जिले के महिला बाल विकास और अन्य विभाग के  अधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंचकर अपना रक्तदान किया और ब्लड बैंक में चल रही खून की कमी को पूर्ति करने में अपना सहयोग दिया।

वहीं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी चंद्रसेना भिड़े ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले जिला अस्पताल में खून की कमी के चलते जिला कलेक्टर द्वारा रक्तदान किया गया था और एक महिला की जान बचाई गई थी वहीं इसी से प्रेरित होकर हमने जिला अस्पताल में चल रही खून की कमी को दूर करने के लिए जिले की विभिन्न महिला बाल विकास की कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर  के साथ मिलकर जिला अस्पताल के लिए ब्लड डोनेट किया वहीं इस सहयोग में हमारे साथ अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।