Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ सीएम ने शिवराज सरकार की तारीफों के बांधे पुल

image

Mar 8, 2018

छत्तीसगढ़ सीएम रमनसिंह ने कहा है कि जिस तरह से छग और एमपी में पिछले वर्षो में भाजपा सरकार बनी है आगामी वर्ष 2018 के चुनाव में भी भाजपा की सरकार बनायें। छग एमपी से अलग राज्य जरूर हैं पर एमपी बड़ा भाई व छग छोटा भाई हैं। दोनों के दिल एक हैं इसे कोई भी अलग नहीं कर सकता। उन्होने मध्यप्रदेश के सीएम की तारीफ करते हुये कहा कि प्रदेश में तेजी से विकास हुआ हैं। कृषि व सिंचाई के क्षेत्र में अनेंक कार्य हुए ऐसा कार्य किसी ने नहीं किया हैं।

बता दें कि बालाघाट में तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय जैविक कृषि व आध्यात्मिक सम्मेलन प्रारंभ हुआ जिसमें मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह शामिल हुए। यह सम्मेलन आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर के सानिध्य में प्रारंभ हुआ। आध्यात्मिक गुरू का दोनों सीएम और कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने भव्य स्वागत किया। आयोजन में बालाघाट सहित प्रदेश भर के किसानों के अलावा श्री श्री रविंशकर के चाहने वाले भी शामिल हुए।

जिले के उत्कृष्ट विश्वद्यालय मैदान में आज से तीन दिवसीय जैविक कृषि एवं आध्यात्मिक कृषि सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने कहा कि देश में बेरोजगारी की असली वजह कृषि को महत्व नही दिया जाना हैं। हम कृषि को महत्व नहीं दे रहे कृषि को महत्व देने के साथ ही हमें किसानों की आंखों में आंसू आने को भी रोकना होगा। 

जैविक खेती करना शुरू करें

बालाघाट में आयोजित प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय जैविक कृषि व आध्यात्मिक सम्मेलन में पहुंचें श्री श्री रविशंकर ने कहा कि जैविक खेती को करना शुरू करें। जैविक खेती ना सिर्फ अच्छी फसल के लिये बल्कि अच्छे लाभ के लिये भी हैं। यही नहीं इससे अच्छा स्वास्थ्य और पर्यावरण के साथ ही हमारा जल भी दूषित नहीं होगा। श्री श्री रविशंकर ने लोगों का आह्वान किया कि विदेशों में तक जैविक खेती को अपनाया जाने लगा हैं तो यहां पर क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद या दवाओं का उपयोग खेती को महंगी करने के साथ ही हमारी लागत को भी महंगा कर रहा हैं शरीर को नुकसान पहुंचा रहा हैं किसानों को आय कम हो रही हैं। लेकिन जैविक खेती कर जो किसान 40 हजार रूपये कमा रहा था वह 10 से 12 लाख रूपये कमा सकता हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को लेकर आश्वस्त किया हैं कि किसानों की उपज का वाजिब दाम दिलाया जायेगा। श्री श्री रविशंकर ने उम्मीद जतायी है कि आगामी समय में पूरा देश जैविक खेती अपनायेगा। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हो रहे जैविक खेती के क्षेत्र में कार्य की सराहना भी उन्होने की। 

जैविक खेती को अपनाने वाला मध्यप्रदेश देश में अव्वल-सीएम
मध्यप्रदेश सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में सर्वाधिक हिस्से में जैविक खेती हो रही है। वर्तमान में साढ़े पांच लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में जैविक खेती कर मध्यप्रदेश देश में अव्वल हैं और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा। सीएम ने लिंगानुपात को लेकर बालाघाट की सराहना करते हुये कहा कि प्रदेश में बालाघाट में बेटियों की संख्या पुरूषों की तुलना में अधिक हैं। पीएम के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान को आगे बढ़ाने की बात करते हुये सीएम ने कहा कि प्रदेश में बेटियों से गलत कार्य करने वालों को फांसी की सजा अर्थात मौत की सजा का कानून पास किया गया है एवं उसे अनुमति के लिये भेजा गया हैं। 

किसानों की खेती को लाभ का धंधा बनाने पर जोर दिया जा रहा, धान पर 2 सौ रूपये का बोनस दिया जायेगा। प्रदेश में 12 करोड़ 66 लाख रूपये कीटों ने प्रभावित फसल का मुआवजा किसानों को दिया जायेगा। इसके अलावा ओला प्रभावित सहित प्राकृतिक आपदा में 50 प्रतिशत नुकसान पर 20 हजार रूपये व बीमा का लाभ दिये जायेगें। गरीबों के कल्याण हेतु ऐसा कानून बना रहे कि उनके आवास हेतु जमीन उपलब्ध होगी। आवास की सुविधायें दी जायेगी। महिला मजदूर के प्रसूति के 6 से 9 माह की अवधि में 4 हजार रूपये व प्रसूति होने के बाद 12 हजार रूपये डाले जायेगें। इसके अलावा उनके बच्चों की पहली से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई नि:शुल्क होगी। हर गरीब के घर बिना मीटर के 200 रूपये प्रति माह की दर पर बिजली दी जायेगी।