Loading...
अभी-अभी:

कंस्ट्रक्शन कंपनी विस्फोटक सामग्री का कर रही इस्तेमाल, नियम कानून की उड़ा रही धज्जियां

image

Jun 27, 2019

मुकुल शुक्ला : जहां राज्य सरकार ने अवैध उत्खनन रोकने के लिए कड़े कानून जारी किये हैं। तो वहीं सारे नियम ताक पर रख कर तोमर कंस्ट्रक्शन कंपनी राजस्व विभाग की गाइड लाइन के ऊपर खनन और अवैध तरीके से विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल कर नियम कानून की धज्जियां उड़ा रही हैं।
 
कई जगहों पर हो रहा अवैध उत्खनन
सागर से बीना की रोड़ के लिए चौड़ीकरण और पुल पुलियों के नवीनीकरण के लिए तोमर कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था और इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से नरयावली विधानसभा के खाखरौं ग्राम पंचायत में इस कंपनी को प्लांट लगाने की अनुमति जिला प्रशासन ने 6 एकड़ जमीन लीज पर दी थी। पर तोमर कन्ट्रेक्सन कम्पनी के हौसले इतने बुलंद हो गए कि वो 6 एकड़ भूमि के अतिरिक्त अन्य जगहों पर भी अवैध खनन का कार्य शुरू कर दिया।

ग्रामीणों के खेत खलिहान बंजर
खाखरौं ग्राम में लगे इस प्लांट से यहाँ रहने वाले ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है और अवैध ब्लास्टिंग होने से इन ग्रामीणों के खेत खलिहान भी बंजर होने की कगार पर है 

ब्लास्टिंग कर जमीनो को किया जा रहा खोखला
अगर हम खाखरौं के ग्रामीणों की बात माने तो तोमर कंस्ट्रक्शन कंपनी को सिर्फ 6 एकड़ जमीन की लीज मिली हुई है लेकिन अपनी तानाशाही के चलते इस कंपनी ने 6 एकड़ से भी अधिक भूमी पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से जमीन का खनन कर रही है और साथ में अवैध रूप से ब्लास्टिंग कर जमीन को खोखला कर रही हैं। अवैध खनन के चलते जहाँ ग्रामीणों को हर पल किसी आशंका का डर बना रहता है। 

खनिज विभाग का क्या है कहना
जब इस सिलसिले में खनिज विभाग का कहना है की लीच पर दी गई जमीन का मामला राजस्व विभाग का फिर स्वरजय की टीम ने सागर तहसीदार से इस संबध में पूछा तो उन्होंने भी मना कर दिया कि तोमर कंस्ट्रक्शन कंपनी अपने मानक की लीज से हटकर उत्खनन कर रही है और साथ में अवैध तरीके से ब्लास्टिंग हो रही है।