Loading...
अभी-अभी:

कोरोना महामारी के चलते एक बार फिर ग्वालियर शहर में लगेगा लॉक डाउन

image

Jun 17, 2020

विनोद शर्मा : ग्वालियर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर अब जिला प्रशासन सप्ताह में एक दिन के लिए शहर में टोटल लॉक डाउन करने जा रहा है। 

एक दिन के लिए ग्वालियर में किया जायेगा लॉक डाउन
बता दें कि, प्रशासन द्वारा राज्य शासन को जो प्रस्ताव बनाकर भेजा था उसमें मांग की गई थी कि शहर में सप्ताह में दो दिन के लिए सम्पूर्ण लॉक डाउन करने की इजाजत दी जाए लेकिन शासन की ओर से केवल एक दिन के लिए लॉक डाउन करने की अनुमति मिली है जिसके चलते ग्वालियर शहर में रविवार के दिन टोटल लॉक डाउन किया जाएगा। 

कोरोना महामारी के चलते बंद रहेंगी दुकानें
इस दिन केवल सुबह 6 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक दूध, ब्रेड ही मिल सकेगा उसके बाद वह दुकानें भी बंद हो जाएंगी। इसके साथ ही लॉक डाउन में मेडिकल की दुकानें, पेट्रोल पंप और अस्पतालों सहित इमरजेंसी सुविधाओं की छूट दी गई है। प्रशासन का मानना है कि इससे कोरोना की चैन टूटने में मदद मिलेगी।