Loading...
अभी-अभी:

पानी के प्रस्ताव पर मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बड़ा बयान कहा, प्रस्ताव तो इनके बाप को पास करना पड़ेगा, भारत सरकार पैसा देती है..

image

Jul 1, 2019

शिवराम बर्मन : केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रविवार को डिंडौरी जिले के मेहदवानी क्षेत्र में पहुंचे। मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने विवादित बयान दिया है। डिंडौरी के मेहदवानी में रविवार को मंडला डिंडोरी संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद एवं केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे हुए थे। वहीं बता दें कि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का प्रदेश कांग्रेस सरकार को लेकर विवादित बयान सामने आया है।

कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कुलस्ते ने कहा कि 2024 तक पानी उपलब्ध करवाया जाएगा, ये मोदी सरकार की योजना है। वहीं पत्रकार द्वारा जब मंत्री को बताया गया कि 29 जून को प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने डिंडौरी के 61 गांव में पेयजल को लेकर प्रस्ताव पास कर दिया है। इतना सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री नाराज हो गये। फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा की हमने इसे प्रारंभ किया है, ये जलसंवर्धन योजना है। कांग्रेस का न तो कोई ऐसा प्रारूप है और न ही कोई निर्णय लिया है। कांग्रेस द्वारा प्रस्ताव पास करने के सवाल पर केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि प्रस्ताव तो उन्हें पास करना ही पड़ेगा, उनके बाप को करना पड़ेगा, इस योजना को हमने लागू किया है। भारत सरकार पैसा देती है और ये हमारा कमिटमेंट है।