Loading...
अभी-अभी:

दिव्यांगों की फर्जी शादी कर शासकीय राशि लेने का फर्जीवाड़ा मामला उजागर

image

Jul 30, 2019

राजू पटेल : महेश्वर थाना पुलिस ने दिव्यांगों की फर्जी शादी कर शासकीय राशि लेने का फर्जीवाड़ा करने के मामले में नगर परिषद पूर्व पार्षद एवं वर्तमान उपाध्यक्ष पति सैफ़ुद्दीन खान को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड मिली है। पुलिस ने उपाध्यक्ष पति सैफ़ुद्दीन खान को हथकड़ी लगाकर कोर्ट लाने का काम किया जिससे कांग्रेसियों और परिजनों ने नाराजगी जताते हुए देर रात तक थाने का घेराव कर हंगामा किया और टी आई को हटाने की मांग की है। देर रात तक चले हंगामे को मौके पर पहुँचे एएसपी शशिकांत कनकने ने जांच और कार्रवाई का आश्वाशन देकर मामला शांत कराया।

फर्जी शादी के नाम पर सरकार को लगाया चूना
इस पूरे मामले में टी आई हाकम सिंह पंवार ने बताया कि महेश्वर के दिव्यांग लड़का लड़की की फर्जी शादी के नाम पर शासकीय योजना की 98 हजार की राशि के हेरफेर के आरोप परिजन ने नगर परिषद उपाध्यक्ष पति और पूर्व पार्षद सैफ़ुद्दीन खान उर्फ गुड्डू पर लगाये थे। 

पुलिस ने किया सैफुद्दीन खान को गिरफ्तार
मामले की जांच के बाद सैफुद्दीन खान उर्फ गुड्डू को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से 2 दिन की पुलिस रिमांड मिली,इस मामले ने उस समय तूल पकड़ किया जब पुलिस ने हथकड़ी डालकर सैफ़ुद्दीन खान का जुलूस निकाल दिया,मामले की जानकारी मिलने पर कांग्रेसजनों के साथ परिजनों और स्थानीय लोगों ने महेश्वर थाने का घेराव किया ।