Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 809 यात्री पहुंचे ग्वालियर, 498 यात्री इटारसी में उतरें...

image

May 11, 2020

विनोद शर्मा : महाराष्ट्र और केरल में ग्वालियर अंचल ओर बुंदेलखंड़ के फंसे मजदूरों को लेकर आज श्रमिक स्पेशल ट्रेन आयी है। महाराष्ट्र के दौंद (पुणे) स्टेशन से निकली थी, जिसमें 809 यात्री ग्वालियर के जबकि 498 यात्री इटारसी में उतरें है। 

रेलवे स्टेशन पर हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
दरअसल 24 कोच की ट्रेन पुणे से आयी है। इस तरह दो शहरों से ग्वालियर 1418 मजदूर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ट्रेन केरल कासरगोड से रवाना आयी है। इस ट्रेन में भी ग्वालियर के 609 यात्री ग्वालियर अंचल के शामिल है। इन्हीं सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग रेलवे स्टेशन पर ही की जा रही है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। 

ग्वालियर के यात्रियों को किया जायेगा क्वारेंटाइन
इसके बाद इन्हें दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़ और सागर के यात्रियों को निजी बसों से परिवहन विभाग भिजवा जा रहा है। जबकि ग्वालियर के यात्रियों को मालवा कॉलेज ले जाने के बाद क्वारेंटाइन किया जाएगा।