Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : जिला प्रशासन ने डॉक्टर्स की मांग पर जताई सहमति, हड़ताल हुई खत्म

image

Jul 1, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर के जीआर मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रीति गर्ग को हिरासत में लिए जाने के बाद से शनिवार की शाम से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए डॉक्टरों ने प्रशासन की घंटो की मशक्कत के बाद अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। आज सुबह से ही जिला प्रशासन की टीम और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले डॉक्टरों के धरने प्रदर्शन के बीच सुलह वार्ता के दौर जारी था और डॉक्टर्स लगातार स्टिंग करने वाली डिप्टी कलेक्टर दीपशिखा के सस्पेंशन की मांग पर अड़े हुए थे। आखिरकार जिला प्रशासन ने डॉक्टर्स की मांग पर सहमति जता दी। जिसके बाद हड़ताल खत्म हो गई।

हड़ताल हटवाने मशक्कत में जुटी पुलिस
दरअसल स्टिंग ऑपरेशन करने के बाद लेडी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद डॉक्टर्स ने विश्वविद्यालय थाने पर हाई वोल्टेज हंगामा किया था जिसके बाद पुलिस ने लेेडी डॉक्टर को छोड़ दिया था। लेकिन लेडी डॉक्टर के रात में ली जाने से नाराज डॉक्टरों ने शनिवार देर रात सेे ही अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया था और आज सुबह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स को मनाने के लिए ग्वालियर पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल एवं ग्वालियर दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक सहित जिला प्रशासन की टीम दोपहर 2 बजे से ही मशक्कत करने में जुटी हुई थी।

स्टिंग ऑपरेशन की शिकार हुई डॉ प्रतिभा गर्ग के विरुद्ध आरोपों को हटाया
हड़ताल को वापस लेने के लिए गजराराजा मेडिकल कॉलेज में कई घंटों की  बैठक के दौर चला। इस बीच डॉक्टर्स ने कलेक्टर से लेकर प्रशासन के अधिकारियोंं के मुर्दाबाद के नारे लगाए और मीटिंग हॉल के बाहर हंगामा भी चलता। लेकिन आपस में सुलह की बातचीत बार-बार रूकती रही। आखिर में शाम 6 बजे जाकर कलेक्टर के प्रस्ताव पर डॉक्टर मान गए। जिसमें कलेक्टर ने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन करने वाली एसडीएम दीपशिखा भगत का तबादला कहीं और कर दिया जाएगा। इसके अलावा स्टिंग ऑपरेशन की शिकार हुई डॉ प्रतिभा गर्ग के विरुद्ध लगाए गए आरोपों को भी हटा दिया जाएगा।

डॉक्टरों ने हड़ताल ली वापस
इस घटनाक्रम के बाद डॉक्टरों ने भी अब हड़ताल को वापस ले लिया है। प्रशासन ने भी दावा किया है कि सभी मुद्दों पर डॉक्टरों से सहमति के बाद हड़ताल समाप्त हो गई है और सभी विवाद समाप्त हो गए हैं। कलेक्टर ने ग्वालियर ग्वालियर के डॉक्टरों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों की श्रेणी में बताया है।

एडिशनल एसपी के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित
कलेक्टर ने इस पूरे मामले की गहन जांच के लिए एडीएम और एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक जांच कमेटी भी गठित कर दी है। जो इस मुद्दे की जांच पड़ताल कर निष्कर्ष निकालेगी। इसी तरह डॉक्टरों के बीच एक संवाद हीनता की स्थिति को दूर करने के लिए कलेक्टर ने मंगलवार 2 जुलाई को कलेक्ट्रेट में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व डॉक्टरों के संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया है ताकि और अन्य मुद्दों पर उनसे बातचीत हो सके।