Loading...
अभी-अभी:

132 साल पुराने रणजीत हनुमान मंदिर को आयकर विभाग ने दिया नोटिस, 2 करोड़ की रिकवरी निकाली

image

Dec 9, 2019

दीपिका अग्रवाल : इंदौर के 132 साल पुराने रणजीत हनुमान मंदिर को आयकर विभाग ने नोटिस देते हुए दो करोड़ की रिकवरी निकाली है। नोटिस से मंदिर प्रबन्धन में हड़कंप मच गया। मंदिर के प्रशासक क्षेत्रीय एसडीएम हैं जिन्होंने आयकर विभाग को जवाब देते हुए कहा कि मंदिर सरकारी जमीन पर बना हुआ है और मंदिर में दिया गया दान आयकर की श्रेणी में नहीं आता है। हालांकि आयकर विभाग इस जवाब से संतुष्ट नहीं है।दरअसल अन्नपूर्णा इलाके में बना यह रणजीत हनुमान मंदिर करीब 132 साल पुराना है, जहां हर महीने 6 लाख रुपये दान में नक़द आता है। नक़द रुपयों के अलावा मंदिर में अनाज और अन्य खाद्य सामग्री भी आती है जिससे यहाँ कई लोगों को रोजाना भोजन करवाया जाता है।

आयकर विभाग ने नोटबन्दी के दौरान जमा किए गए रुपयों पर तो टेक्स लगाया ही साथ ही अनाज और दान में मिली अन्य सामग्रियों पर भी टैक्स जोड़ लिया गया। मंदिर के प्रशासक एसडीएम रवि कुमार सिंह ने बताया यह नोटिस वर्ष 2017-2018 के वित्त वर्ष में जारी किया गया था जिसका जवाब भी उन्होंने दिया, लेकिन आयकर विभाग जवाब से संतृष्ट नहीं है बल्कि जमा रकम के जितनी ही टैक्स और पेनाल्टी लगाकर नोटिस भिजवा दिया। मंदिर जिला प्रशासन के अंतर्गत है और इसका पूरा काम चेक से होता है, अब आगे हम अपील करेंगे। वही मंदिर के पुजारी दीपेश व्यास ने बताया जो भी दान की रकम आती है उसे जिला प्रशासन के सामने खोला और गिना जाता है, सारा पैसा 14 दानपेटीयो में जमा होता है जो महीने का करीब 6 लाख रुपया नक़द के बतौर आता है।