Loading...
अभी-अभी:

इंडियन आयल के टैंक से डीजल लीक, जल स्रोतो में डीजल मिलने से पानी हुआ दूषित

image

Jul 30, 2019

नवीन मिश्रा : इंडियन आयल के टैंक से डीजल लीक होने की वजह से आसपास के जल स्रोतो में डीजल मिल जाने से पानी दूषित हो गया हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों को रोजमर्रा की जरूरत के साथ साथ पानी पीने का भी संकट खड़ा हो गया है। इसकी शिकायत लोगों ने पेट्रोल पंप संचालक व कलेक्टर से भी किया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।

6 माह से इंडियन आयल का डीजल टैंक लीकेज
दरअसल माजन मोड़ निवासी धर्मेंद्र कुमार बिंद ने कलेक्ट्रेट में इस बात की शिकायत की है कि करीब 6 माह से इंडियन आयल का डीजल टैंक लीकेज होने के कारण पेट्रोल पम्प से सटे घरों के कुआं व हैंडपंपो में डीजल पहुंच रहा है, कुंआ व हैंड पंप में डीजल मिल जाने से पानी पीने योग्य नहीं रह गया है,पानी के लिए आधा किलोमीटर दूर सरकारी हैंडपंप में जाना पड़ता है। जिससे कई घरों को पीने के पानी का भी संकट खड़ा हो गया है, तो वहीं दूसरी तरफ रहने वाले मवेशियों को भी डीजल युक्त पानी पिलाने को लोग मजबूर हैं।

पेट्रोल पंप संचालक के मुताबिक
हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पेट्रोल पंप संचालक ने भी माना कि डीजल टैंक लीकेज हुआ था लेकिन अब नहीं जाता, क्योंकि उसमें हम स्टॉक लो रखते हैं। जब 10 हजार से ऊपर होता है तो लीकेज होता है उसके बाद से टैंक को कम भर रहे हैं अब लीकेज की समस्या नहीं है। कंपनी नया टैंक बनाने का काम शुरू कर दिया है जल्द ही नया टैंक बैठा दिया जाएगा। इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर से बात हुई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा किया मामला मेरे संज्ञान में नहीं है आपके द्वारा जानकारी मिली है जल्द ही समस्या के निराकरण के लिए प्रयास किया जाएगा।