Loading...
अभी-अभी:

इंदौर शहर में अब सरकारी स्कूल भी बन रहे स्मार्ट, चार करोड़ की लागत से स्मार्ट ई-स्कूल का होगा निर्माण

image

Feb 7, 2020

दीपिका अग्रवाल : प्रदेश के एजुकेशनल हब कहलाने वाले इंदौर शहर में अब सरकारी स्कूल भी स्मार्ट बन रहे हैं। पहली बार शहर के पूर्वी क्षेत्र को निगम की ओर से स्मार्ट ई स्कूल की अनूठी सौगात मिलने जा रही है। यहां बच्चों को पढ़ाई के लिए ना सिर्फ स्मार्ट स्कूल की सुविधा मिलेगी, बल्कि बास्केटबॉल स्टेडियम के साथ फुटबॉल मैदान और सिटी पार्क की सुविधा भी छात्रों के साथ आम लोगों को मिलने जा रही है। 

दरअसल इंदौर के खजराना क्षेत्र में स्कीम नंबर 94 में नगर निगम द्वारा लगभग चार करोड़ की लागत से स्मार्ट ई स्कूल का निर्माण करवाया गया है, जिसमें ई अटेंडेंस के साथ छात्रों को लैबोरेट्री और लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी। निगम के सभापति और क्षेत्रीय पार्षद अजय सिंह नरूका ने बताया कि सरकारी स्कूलों को आदर्श स्कूल बनाने की कड़ी में खजराना स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को चिन्हित किया गया था। यह स्कूल अब पूरी तरह स्मार्ट रुप में तैयार हो चुका है। स्कूल में छात्रों को बास्केटबॉल स्टेडियम के साथ करियर काउंसलिंग हेतु ऑडिटोरियम,योग, और फुटबॉल मैदान जैसी सुविधा भी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को स्मार्ट ई स्कूल और बास्केटबॉल स्टेडियम का लोकार्पण होगा।