Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : शहर के प्रमुख चौराहों पर स्थित रोटरियों को हटाने का काम शुरू

image

Feb 17, 2020

दीपिका अग्रवाल : इंदौर में ट्रैफिक सुधार के लिए अब नगर निगम रोटरी तोड़ना शुरू करेगा। शहर के पांच प्रमुख चौराहों की रोटरी हटाने का काम निगम द्वारा किया जाएगा। बता दें कि, सबसे पहले विजय नगर चौराहा स्थित शहर की सबसे बड़ी रोटरी को छोटा किया जाएगा। 

यातायात को व्यवस्थित करने के लिए उठाये कदम
दरअसल शहर के यातायात को व्यवस्थित करने के लिए निगम को अब शहर के प्रमुख चौराहों पर स्थित रोटरियों हॉस्पिटल, बंगाली चौराहा और मूसाखेड़ी चौराहे की रोटरी व प्रतिमाएं हटाने का काम होना है। विजय नगर की रोटरी करीब 100 फीट चौड़ी है जबकि बाकी रोटरी 40 से 50 फीट चौड़ी हैं। विजय नगर की रोटरी स्व.अटलबिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते हुए इंदौर में हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से पहले बनाई गई थी। अब ट्रैफिक सुविधा के अलावा मेट्रो कॉरिडोर के कारण भी उसे हटाना पड़ रहा है। 

रोटरी हटाने के निर्देश
निगमायुक्त आशीष सिंह के मुताबिक अधिकारियों को विजय नगर रोटरी हटाने संबंधी काम शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। शहर के पांच प्रमुख चौराहों की डिजाइन तैयार है, जिसे जल्द फाइनल किया जाएगा। यह काम निगम का ट्रैफिक विभाग करेगा,जबकि विजय नगर चौराहे पर प्रतिमा शिफ्टिंग और रोटरी हटाने का काम ठेकेदार को सौंपा जा चुका हैं।