Loading...
अभी-अभी:

Indore: रोजगार दिवस के मौके पर शिवराज पहुंचे इन्दौर, टॉय क्लस्टर को करेगें उद्घाटन

image

Aug 27, 2022

इन्दौर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर में टॉय क्लस्टर का उद्घाटन करने जा रहे हैं। कार्यक्रम सुबह दस बजे होने वाला था। लेकिन मुख्यमंत्री के देरी से आने के चलते 12 बजे बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। ताजा जानकारी के अनुसार सीएम इंदौर एयरपोर्ट से सीधे माणिकबाग रोड स्थित अमरदास हॉल में रोजगार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने कार्यक्रम शुरू होने से पहले कन्या पूजन किया। 

टॉय क्लस्टर
टॉय क्लस्टर की स्थापना औद्योगिक क्षेत्र रंगवासा-राऊ, स्थित 3.565 हेक्टेयर जमीन पर की जा रही है। इसमें लेदर, प्लास्टिक, वुडन, सॉफ्ट, क्लस्टर में फोम एवं एजुकेशनल टॉयस का निर्माण किया जाएगा। लघु श्रेणी की 20 यूनिटों की स्थापना की जाएगी। इनमें पहले फेस में करीब 79.87 करोड़ रुपये का निवेश होगा तथा लगभग 2100 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा।

स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को लोन मंजूरी एवं वितरण कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री मौजुद रहेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिला मुख्यालयों में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम होना है। इंदौर में कार्यक्रम के माध्यम से 75 हजार से अधिक लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए 466 करोड़ रुपए की मदद होनी है। मुख्यमंत्री प्रतीक के रूप में चयनित लाभार्थियों को लाभ के प्रमाण-पत्र का वितरण करेंगे। वे इंदौर के अलावा प्रदेश के चार जिलों अनूपपुर, शाजापुर, बड़वानी एवं छतरपुर के हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा करेंगे। जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा व जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।