Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी यूनिवर्सिटी ने किया पूरे कैंपस को धूम्रपान निषेध घोषित

image

Feb 2, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : मध्य प्रदेश की "ए ग्रेड" ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी ने अपने पूरे कैंपस को धूम्रपान निषेध घोषित कर दिया है। साथ ही पान, तंबाकू और गुटखा चबाकर थूकने वाले कर्मचारियों की  मॉनिटरिंग अब सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है।

इसी कड़ी में सबसे पहले यूनिवर्सिटी ने थूक कर गंदगी फैलाने वाले 15 कर्मचारियों को नोटिस जारी करके उनकी सैलरी से जुर्माना वसूल किया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है, कि लगातार इस तरह की शिकायतें आ रही थी , कि यूनिवर्सिटी के कैंपस में कर्मचारियो के साथ-साथ स्टूडेंट्स धू्म्रपान करते है, साथ ही नशा भी करते है। ऐसे में यूनिवर्सिटी ने ये कार्यवाही की है।

खास बात यह है कि यह रिपोर्ट सिर्फ गलियारे में लगे एक सीसीटीवी के आधार पर बनी है। अन्य जगहों की सीसीटीवी फुटेज में अन्य कर्मचारी भी पकड़ में आएंगे। प्राथमिक तौर पर 15 कर्मचारियों पर कार्यवाही किए जाने के बाद अब अन्य जगहों के सीसीटीवी के आधार पर अन्य गंदगी फैलाने वाले कर्मचारियों की भी पहचान की जाएगी। यूनिवर्सिटी की इस कार्यवाही से जहा कुछ कर्मचारी खुश नजर आ रहे हैं, तो कुछ अलोचना करने में लगे हुए है।