Loading...
अभी-अभी:

कसरावद में किसान परेशान, एक ओर तेंदुए का भय तो दूसरी तरफ चोर गिरोह सक्रिय

image

May 4, 2019

राजू पटेल : कसरावद की नर्मदा पट्टी के लगे गाँवों में जहाँ एक ओर किसानों को तेंदुए का भय सता रहा है, तो वहीं दूसरी ओर लगातार सिंचाई मोटर पम्प चोर गिरोह सक्रिय हो कर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिसके चलते किसान आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान है।

दस किसानों के सिंचाई मोटर पम्प काटे
बता दें कि बीती रात नर्मदा तट के ग्राम बलगाँव में अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक साथ लगभग दस किसानों के सिंचाई मोटर पम्प काट देने की घटना को अंजाम दिया गया।

एक साल में सैंकड़ो मोटरपंप कटने की घटनाएं सामने
गौरतलब है कि अज्ञात चोरों के द्वारा सभी मोटर पम्पों को काटकर उसमें लगा कीमती कॉपर तार निकाल कर ले उड़े। किसानों ने बताया कि बीते एक साल में सैंकड़ो मोटरपंप कटने की घटनाएं हुई हैं। लगातार पुलिस को सूचना देने के बाद भी अब तक पुलिस को कोई सफलता नही मिली है, बल्कि लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।

किसानों को आर्थिक रूप से हो रहा नुकसान
किसानों ने बताया कि उक्त घटनाओं से आर्थिक नुकसान तो हो ही रहा है, वहीं समय पर खेतों की खड़ी फसलों की सिंचाई नहीं कर पाते। जिससे फसलों को भी नुकसान पहुंचता है।