Loading...
अभी-अभी:

ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे किसान, रातोंरात बैंक से गायब हो रहे पैसे

image

May 4, 2019

ओमप्रकाश प्रजापति : शाजापुर जिले में ऑनलाइन ठगी के मामले आये दिन सामने आ रहे हैं। एक महीने में अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में एक दर्जन से भी ज्यादा ठगी की घटना हो चुकी है। बता दें कि लोगों के खाते से लाखों रुपए जालसाजों ने हड़प लिए हैं। लेकिन अभी तक एक भी मामले में कोई कार्रवाई नही हुई है।

रातोंरात गायब हो रहे किसानों के पैसे
गौरतलब है कि ऑनलाइन ठगी की ऐसी ही शिकायत लेकर पोलायकलां के एक दर्जन किसान एसपी ऑफिस पहुँचे और अपनी पीड़ा सुनाई। किसानों के गेहूं बेचने के बाद रुपये सीधे खाते में पहुँचते है लेकिन बैंक खाते से अचानक रुपये रातों रात गायब हो रहे हैं। वहीं इस बात की जानकारी ​किसानों को तब मिलती है जब उनके मोबाइल पर पैसे कटने के एसएमएस आते है। 

बैंक नहीं दे रहा संतोषजनक जवाब
किसानों के खून पसीने की कमाई चंद समय में ही  बैंक खाते से गायब हो जाती है और किसान हाथ मलते रह जाते हैं। वहीं इस बात की शिकायत किसानों ने एसबीआई बैंक के अधिकारियों से भी कही लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कहीं ना कहीं बैंक शाखा की स्थिति भी संदिग्ध नजर आ रही है। इस पूरे मामले की शिकायत किसानों ने एसपी को की है और दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है।