Apr 29, 2019
शरद बाघेला : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव का पहला और देश का चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है, इस दौरान चुनाव आयोग ने बताया कि मप्र की बालाघाट संसदीय क्षेत्र में नक्सली घटना को अंजाम दिया गया जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी किशोर समरीते के वाहन को नक्सलियों ने रोक कर आग लगा दी। बता दें कि इस घटना की एफआईआर दर्ज करा दी गई है। वहीं मतदान केन्द्र छिंदवाड़ा पर तैनात एक महिला की हार्टअटैक से मौत हो गई। जबकि सीधी में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई।
गौरतलब है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि संसदीय क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से 13 हजार 491 मतदान केन्द्रों पर चुनाव हुए। मॉकपोल के दौरान 207 मतदान केन्द्रों में ईवीएम मशीन खराब हो जाने की वजह से ईवीएम मशीनों को बदला गया। वहीं 57 बैलेट यूनिट, 56 कंट्रोल यूनिट और 147 वीवीपेट मशीनें खराब होने पर बदली गई।