Loading...
अभी-अभी:

नौकरशाह सीएम की किचन कैबिनेट का हिस्सा हैं : PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

image

Feb 27, 2020

पर्यावरण और PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इशारों-इशारों में राज्य के सीएम कमलनाथ पर हमला बोल दिया है। वहीं वर्मा ने एक कार्यक्रम में कहा कि PCC अध्यक्ष के लिए नौजवानों को मौका दिया जाना चाहिए। वहीं आप नौजवानों के लिए जगह छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि नौकरशाह सीएम की किचन कैबिनेट का हिस्सा हैं।

जानकारी के अनुसार दौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दिल की बात थीम पर आयोजित सम्मेलन में मंत्री सज्जन सिंह ने कहा कि सीएम की एक किचन कैबिनेट होती है जिसमें राजनेता और अनुभवी मंत्री होने चाहिए लेकिन यह नौकरशाहों से भरा पड़ा है। सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो अधिकारी इंदौर जैसी चाशनी में तैनात हैं वह किसी राजनेता या मंत्रियों की सिफारिश से नहीं बल्कि कमलनाथ के मंत्रिमंडल में अपने आकाओं (नौकरशाहों) के कारण तैनात हैं। वर्मा ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, 'मैं सच बोलने से नहीं डरता हूं। मैं निश्चित रूप से सीएम को उन कार्यकर्ताओं की जमीनी हकीकत से अवगत कराऊंगा, जिन्होंने राज्य में पार्टी की सरकार बनाने के लिए 15 वर्ष तक संघर्ष किया था। सरकार लोगों के लिए आई है लेकिन कार्यकर्ता के लिए नहीं। सरकार माफियाओं के खिलाफ अच्छी कार्रवाई करती है वहीं कार्यकर्ता अभी भी संघर्ष कर रहे हैं।

जहां यह भी कहा जा रहा है कि सज्जन वर्मा ने राज्य के पूर्व सीएम और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय के साथ कान फुसफुसाते वाली फोटो जारी कर वे कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने गले मिलकर मीठी-मीठी बातें की। उनके कान में कहा कि चिंता मत करना हम ही सरकार चला रहे हैं आपको और आपके सहयोगियों को कुछ नहीं होने देंगे।