Aug 28, 2022
मध्य प्रदेश से कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने शिवराज सिंह को घेरे में लेते हुए कहा कि प्रदेश का अन्नदाता पहले से ही परेशान था और उस पर अधिक वर्षा की वजह से परेशानी और बढ़ गई है। इसके लिए कुछ करने के बजाए सीएम शिवराज सिर्फ घोषणाएं कर रहे हैं। इसके अलावा पूर्व सीएम ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के कुछ दिनों पहले दिए गए बयान का भी पलटवार किया है। बता दें कि कमलनाथ इन दिनों अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ छिंदवाड़ा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान कमलनाथ ने इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पर मीडिया से बात करते हुए ये बयान दिए।
सीएम शिवराज पर निशाना
तीन दिवसीय दौरे के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए बयान दिया। कमलनाथ ने कहा,"किसान पहले से ही परेशान थे और अब अधिक बारिश के कारण उनकी परेशानी और भी बढ़ गई है। इस समस्या का समाधान करने के बजाए सीएम शिवराज सिर्फ नारे और घोषणा कर रहे हैं। इससे प्रदेश नहीं चलता।"
गिरिराज पर पलटवार
पिछले दिनों छिंदवाड़ा आए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के उस बयान पर भी कमलनाथ ने जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि छिंदवाड़ा लोकसभा जीतकर देश में बीजेपी की सरकार बनेगी। गिरिराज सिंह के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कमलनाथ ने कहा कि वे खुद अगली बार जीतकर दिखाएं। इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि जल्द तारीख तय कर ली जाएगी।
कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पास एक मात्र छिंदवाड़ा की लोकसभा सीट है, यहां से कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ सांसद हैं। प्रदेश का छिंदवाड़ा जिला कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से 9 बार जीत हासिल की है। पिछले लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने जीत हासिल की थी। इस बार के चुनाव में मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीट में से छिंदवाड़ा ही एकमात्र सीट थी, जो कांग्रेस के खाते में आ पाई थी।








