Loading...
अभी-अभी:

CG News: छत्तीसगढ़ के होटल में भीषण आग, बिल्डिंग जलकर खाक

image

Aug 28, 2022

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में देर रात भीषण आग लग गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से होटल पूरी तरह जलकर खाक हो गया। अभी तक किसी तरह की दुर्घटना की खबर सामने नहीं आयी है। 

टल गया बड़ा हादसा

शहर के पुराने बस स्टैंड में स्थित बजरंग होटल में देर रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि होटल पूरी तरह से जलकर राख हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद दमकल की गाड़ियों ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बड़ा हादसा होने से टल गया क्योंकि होटल में गैस सिलेंडर रखा हुआ था और पुराना बस स्टैंड होने कारण वहां गाड़ियां भी खड़ी थी। अंदर रखे सिलेंडर को निकाल लिया गया था। 

होटल मालिक ने मांगा मुआवजा

अचानक भीषण आग लगने से होटल खाक हो गया। इससे होटल संचालक का काफी बड़ा नुकसान हुआ है। संचालक ने शासन से अपील की है कि उनके नुकसान की भरपाई और मुआवजा उन्हें मिलना चाहिए। वहीं घटना के बाद घटनास्थल पहुंचे पार्षद का भी कहना है कि मुआवजा मिलना चाहिए।