Loading...
अभी-अभी:

MP Corona News:20 दिनों में 14 मौतें, सबसे ज्यादा आंकड़े जबलपुर से; कोरोना ग्राफ में गिरावट

image

Aug 28, 2022

MP में कोरोन से मरने वालों के आंकड़े चिंता का विषय बने हुए हैं। पिछले 20 दिनों में प्रदेश में 14 लोगों ने कोरोना वायरस से जान गंवाई। इनमें 7 लोग जबलपुर से हैं, वहीं इंदौर-उज्जैन में 2-2 लोगों की मौत की कबर सामने आयी। हालांकि संक्रमित लोगों की बात करें तो फिलहाल प्रदेश में कोरोना मामलों में कमी आ रही है। शनिवार को शाम तक कुल 27 हजार 800 लोगों का टीकाकरण किया गया था। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 83 लाख, 55 हजार 467 डोज लगाई जा चुकी है। 

ये हैं मौत के आंकड़े

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 4 अगस्त से 26 अगस्त के बीच MP में 14 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे चौंकाने वाले आंकड़े जबलपुर से हैं। जबलपुर में 4 अगस्त, 5 अगस्त, 6 अगस्त, 7 अगस्त, 10 अगस्त, 21 अगस्त, 22 अगस्त, 23 अगस्त को 7 लोगों ने दम तोड़ा। इसके अलावा 6 अगस्त को इंदौर में, 7 अगस्त को खरगोन में, 17 अगस्त को झाबुआ में, 19 अगस्त को उज्जैन में, 24 अगस्त को इंदौर में और 26 अगस्त को उज्जैन में कोरोना संक्रमित मरीजों ने की मौत हुई।  

कोरोना ग्राफ में गिरावट

प्रदेश में लगातार कोरोना मामलों में कमी आ रही है। 1 अगस्त को MP में कोरोना के 1512 एक्टिव केस थे, जो अब घट कर 478 मरीज हो चुकी है। अगस्त के महीने में कोरोना की दरें 2.5% से गिरकर 1.1% हो चुकी हैं। मध्य प्रदेश में पिछले 6683 मरीजों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 77 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि स्वस्थ होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या 92 है।