Aug 28, 2022
मध्यप्रदेश में पिछले दिनों हो रही मूसलाधार बारिश का दौर अब लगभग खत्म हो चुका है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कुछ ही इलाको में बौछार हुई है। राजधानी भोपाल में भी शनिवार को हल्की बारिश हुई। इसके अलावा रीवा, सागर और जबलपुर संभागों में कहीं-कहीं बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक अन्य इलाकों में पानी गिरने के आसार नहीं हैं। आने वाले 3-4 दिनों में धूप और उमस सताएगी।
गर्मी करेगी हाल बेहाल
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि तेज बारिश का दौर अब खत्म हो गया है। अगस्त के अंतिम सप्ताह में अब ज्यादा बारिश नहीं है। महाकौशल, बुंदेलखंड और बघेलखंड को छोड़कर अन्य इलाकों में सिर्फ बूंदाबांदी की ही संभावना है। इसके अलावा अन्य इलाकों में ज्यादा पानी गिरने की उम्मीद नहीं है। आने वाले कुछ दिनों तक लोग धूप और उमस से बेहाल होने वाले हैं।
वैज्ञानिक सिंह ने बताया कि अभी मजबूत सिस्टम नहीं है। तीन से चार दिन तक ज्यादा पानी नहीं गिरेगा। मौसम में नमी बनी हुई है। ऐसे में लोकल सिस्टम ही थोड़ी बहुत बारिश करा रहा है। दिन में धूप और उमस के कारण दोपहर बाद कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
इन इलाकों में बारिश
आज उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, दमोह, छतरपुर, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, दमोह और निवाड़ी में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसके अलावा कहीं बारिश जैसी संभावनाएं नहीं हैं।
भोपाल में सबसे ज्यादा बारिश
MP में 1 जून से अब तक करीब 30 इंच बारिश होना चाहिए, जबकि 37 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से करीब 25% ज्यादा है। राजस्थान और महाराष्ट्र में अच्छी बारिश होने के कारण प्रदेश के मध्य यानी भोपाल समेत 22 जिलों में सामान्य से 21% से लेकर भोपाल में सबसे ज्यादा 111% तक बारिश हुई है। इंदौर समेत 22 जिलों में सामान्य बारिश हुई है। दतिया, रीवा, सीधी, झाबुआ और अलीराजपुर में सबसे खराब स्थिति है। यहां सामान्य से कम बारिश हुई है।








