Aug 17, 2022
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले राजघाट बांध के पास बनी ब्रिज पर 40 घंटे से पानी बह रहा है । ब्रिज के ऊपर पानी होने की वजह से वहां से आवागमन बंद है वही राजघाट बांध से इस समय ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिसकी वजह से ब्रिज के ऊपर 8 फीट से अधिक पानी बह रहा है । जिसके कारण दोनों ओर आने जाने वाले वाहनों की भी कतारें लग गई हैं । वाहनों को बांध से काफी दूर रोका गया है। उपरे इलाके विदिशा और भोपाल में हो रही तेज बारिश के बाद राजघाट बांध का पानी सोमवार की शाम के समय से बढ़ गया था । मंगलवार को दोपहर के समय पानी अधिक आने की वजह से बहाव तेज हो गया था ।
जिसके बाद 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था और आस-पड़ोस के 4 से अधिक गांव में सावधानी रहने हेतु मुनादी करा दी गई थी । बुधवार की सुबह के समय पानी कम होने की वजह से अब ढाई लाख की उसे पानी छोड़ा जा रहा है हालांकि अभी भी पुल के ऊपर काफी पानी बहने की वजह से और समय तक आवागमन बंद रहेगा अशोकनगर जिले में मंगलवार की दोपहर से बारिश का दौर थम गया है राजघाट बांध में भी अब धीरे-धीरे पानी कम होता जा रहा है ।
छतरपुर में नदी-नाले उफान पर
बराना नाला पर पानी आने से ट्रैफिक बाधित, खैरा कला में प्राइमरी स्कूल की बाउंड्रीवॉल ढही
जिले के बिजावर में भारी बारिश के चलते किशनगढ़ मार्ग पर स्थित बराना नाला कई घंटे तक उफान पर रहा। नाले के उफनाने से आवागमन बाधित रहा। हालात को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए नाला पार नहीं करने की अपील की।
भारी बारिश के चलते क्षेत्र में आवागमन प्रभावित हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग एक्सटेंशन 43, गुलगंज से कटनी मार्ग पर ग्राम कुपी के पास स्थित बराना नाला रविवार की रात करीब 10 बजे उफान पर आ गया था, जिसके चलते इस मार्ग पर आवागमन बंद हो गया। यह हालात सोमवार की देर रात तक बने रहे।
सरदार सरोवर के गेट खुले
पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहे नर्मदा नदी के जलस्तर पर सरदार सरोवर बांध के गेट खोलने के बाद रोक लगी हैं। बीते 24 घंटे के दौरान जलस्तर में करीब एक मीटर की गिरावट आई है। जो कुछ समय के लिए ही रहेंगी, हालांकि अब भी नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान (123.280 मीटर) से करीब 11 मीटर ऊपर हैं। इस वर्ष प्रदेशभर में बेहतर बारिश हो रही हैं। इससे नर्मदा पर बने बांधों से लगातार पानी छोड़ जा रहा है। साथ ही दो दिन पूर्व धार जिले के केरम नदी पर बने बांध से भी बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा गया, जो नर्मदा में मिला है। इस बीच सरदार सरोवर बांध के गेट खोलने से जलस्तर में बहाव देखने को मिला है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम जलस्तर 135.80 मीटर पहुंचा था, जो मंगलवार शाम तक 135.20 मीटर पर पहुंच गया। वहीं इस बीच मंगलवार देर रात तक इंदिरा सागर परियोजना के 12 गेट खोले गए हैं। इससे अगले 24 घंटे में जिले के नर्मदा तटीय क्षेत्रों में और जलस्तर बढ़ने की आशंका हैं। एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि मंगलवार शाम तक बैकवाटर का लेवल 134.40 मीटर तक पहुंचा हैं। गुजरात स्थित सरदार सरोवर बांध परियोजना से भी कुछ गेट्स खोले गए हैं।