Loading...
अभी-अभी:

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के तहत सभी रेलवे स्टेशनों को बनाया जाएगा इको स्मार्ट

image

May 14, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी एनजीटी के आदेश के तहत सभी रेलवे स्टेशनों को इको स्मार्ट बनाया जाएगा। पहले चरण में ग्वालियर  सहित 37 रेलवे स्टेशनों पर काम किया जाएगा इसके तहत स्टेशनों की साफ सफाई पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए रेलवे स्टेशन स्तर पर डायरेक्टर मैनेजर, मंडल स्तर पर एसजीआरएम और जोन स्तर पर असिस्टेंट जनरल मैनेजर की जिम्मेदारी तय की है वे रेलवे की ओर से बनाए गए एक्शन प्लान को लागू करवाएंगे और इसे मॉनिटर भी करेंगे।

37 स्टेशनों के लिए बनाई रणनीति
बता दें कि एनजीटी ने रेलवे को स्टेशन और पटरी के साफ करने के आदेश दिए हैं इसके तहत पहले चरण में रेलवे को 3 महीने में देश के 37 स्टेशनों को ही को स्मार्ट बनाना होगा रेलवे ने ऐसे अधिकारियों की सूची भी मांगी है जिन पर रेलवे स्टेशन और रेल पटरियों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी है साथ ही रेलवे पटरियों पर सुबह से लोगों के खुले शौच जाने, ट्रेनों से पटरी पर गंदगी गिरने एवं स्टेशनों पर ठोस कचरा निस्तारण के मामले में अगर जिम्मेदार संजीदा नहीं हुए तो कार्रवाई भी की जा सकती है।

37 स्टेशनों के लिए रणनीति
रेलवे ने एनजीटी के आदेश के बाद अपने 16 जोन में इलाहाबाद, भोपाल, जयपुर व रायपुर सहित देश के 37 स्टेशनों के लिए रणनीति बनाई है इन स्टेशनों पर भारतीय मानक ब्यूरो से तय एनवायरमेंट स्टैंडर्ड को हासिल करना होगा।