Nov 25, 2019
सुरेश नागर : पुलिस अधीक्षक राजगढ़ प्रदीप शर्मा द्वारा पेंडिंग अपराधों का निराकरण जल्द से जल्द करने सहित आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश जिले के समस्त थाना प्रभारियों को दिए गए हैं, जिसके परिपालन में थाना बोडा कि पुलिस ने बलात्कार के आरोपी पकड़ने में सफलता हासिल की है।
नाबालिक बहन को किया गुमराह
घटना जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपलिया रसोडा की है, दिनांक 19/11/19 को फरियादी ने थाना बोडा आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक बहन को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर थाना बोडा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 343/19 धारा 363 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए बालिका की पतारसी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नरसिंहग नागेंद्र सिंह बैस के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोडा को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया जिस पर थाना प्रभारी बोड़ा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहर्ता की तलाश की गई।
आरोपी गिरफ्तार
आसपास के क्षेत्र में मुस्तैदी से तलाश करने पर दिनांक 22/11/19 को अपहर्ता को दस्तयाब किया जाकर आरोपी गोपाल को गुना से गिरफ्तार किया गया, अपहर्ता की दस्तयाबी पर प्रकरण में धारा 366,376 (2)( I) (N)भा द बि 5/6पास्को एक्ट 3(2)(5)sc st एक्ट का इजाफा किया गया तथा आरोपी को न्यायालय राजगढ़ पेश किया। उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना बोड़ा प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल राठौर, उपनिरीक्षक प्रवीण जाट, प्रधान आरक्षक भंवर सिंह, आरक्षक राजेंद्र मीणा व आरक्षक श्यामलाल की मुख्य भूमिका रही।