Loading...
अभी-अभी:

खिलचीपुरः पानी के लिए करते हैं मध्यप्रदेश से राजस्थान तक का सफर

image

May 30, 2019

पुरषोतम शर्मा- खिलचीपुर तहसील की ग्राम पंचायत दंड के बोरदा श्रीजी गांव के गाँववासी जलसंकट के चलते परेशान हैं। गांव की महिलाएं और बच्चे 2 किलोमीटर दूर राजस्थान की सीमा से सटे खेत के पास बने कुएं से पानी भर कर लाते हैं। प्रतिदिन पानी के लिए महिलाओं को दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इस दौरान महिलाएँ थकान न हो, इसलिए लोक गीत आते-जाते समय गाती हैं। 

महिलाओं ने बताया कि पानी की समस्या सात-आठ महीने से बनी हुई है। प्रशासन की ओर से किसी प्रकार का ध्यान गांव पर नहीं दिया जा रहा है। इसी के चलते पानी के लिए दूरदराज जाना पड़ता है। महिलाओं ने कहा कि हम लोगों को पानी नहीं मिल रहा है तो मवेशियों के लिए पानी कहां से लाएं। गाँव में तीन हैंडपंप हैं जो खराब हैं, वही गाँव के कुओं में भी पानी सूख गया है।

प्रशासन इस ओर अनजान बना हुआ

बोरदा श्री जी के पास ही प्रसिद्ध होडा माता मंदिर है, जहां पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की कुलदेवी हैं। वे कई बार अपना उड़न खटोला लेकर मंदिर दर्शन के लिए आती हैं। यहाँ क्षेत्र का प्रसिद्ध मंदिर है और यहाँ भी जलसंकट बना हुआ है। प्रशासन इस ओर अनजान बना हुआ है। जिला पंचायत सीईओ शैलेन्द्र सिंह सोलंकी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुये कहा कि पानी की किल्लत है। मैंने पीएचई को इस संबंध में निर्देश दिए हैं, लगातार जल स्तर गिर रहा है, इसके लिए जनता को भी जागरूक होकर जलसवर्धन के कार्य चलाना पड़ेगा।