Loading...
अभी-अभी:

घाटी की सड़क बनाने में सरकार ने करोड़ों रुपए फूंके, खतरनाक टर्निंग से आए दिन हो रहे हादसे...

image

Nov 28, 2019

रामनरेश श्रीवास्तव : चित्रकूट में बगदरा घाटी की सड़क बनाने में सरकार ने करोड़ों रुपए फूंक दिए लेकिन दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। घाटी की खतरनाक टर्निंग में एक ट्रक से टकराकर गाय की मौत हो गई है तो वहीं गाय से टकराने के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। 

सड़क चौड़ीकरण का किया नाटक
दरअसल चित्रकूट की बगदरा घाटी में सड़क बनाने वाली कंपनी के ठेकेदारों ने सड़कों के दोनों ओर पहाड़ तोड़कर सड़क चौड़ीकरण का खूब नाटक किया और लाखों पेड़ काटने के साथ-साथ पहाड़ के पत्थरों की भी खूब तस्करी की। मगर एमपीआरडीसी के इंजीनियर और ठेकेदार घाटी की जानलेवा टर्निंग को नहीं सुधार पाए। अब नतीजा सामने है जहां खतरनाक मोड में आए दिन वाहन पलट रहे हैं, टर्निंग में अनियंत्रित होकर वाहन अक्सर पहाड़ में गिरते हैं तो वहीं कई बार आमने-सामने की टक्कर में यात्रियों की जाने भी जा चुकी हैं।  

आए दिन हो रही दुर्घटनायें... 
इसके अलावा वाहनों की चपेट में आकर मूक जानवर मौत को प्यारे हो जाते हैं। सड़क बनाने वाले ठेकेदार की मनमानी इस हद तक बढ़ चुकी है कि उसने अभी तक घाटी की खतरनाक टर्निंग में सावधानी के लिए सूचना बोर्ड तक नहीं लगाए?  कुल मिलाकर ठेकेदार प्रशासनिक मशीनरी पर हावी है और नतीजा सामने है जहां वाहन अनियंत्रित होकर आए दिनों दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं।