Loading...
अभी-अभी:

म.प्र. में कांग्रेस 90 प्रतिशत सीट हार चुकी है, 10 प्रतिशत सीट पर जंग बाकी : संबित पात्रा

image

Nov 24, 2018

संजय डोगरदिवे : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा एवं राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिंह राव ने राजधानी भोपाल में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सिलसिलेवार ढंग से बीजेपी नेताओं ने अलग अलग मुद्दो पर कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाये। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने दावा किया कि म.प्र. में कांग्रेस 90 प्रतिशत सीट हार चुकी है, अब बीजेपी से उसकी लड़ाई केवल 10 प्रतिशत पर बाकी है।

बता दें कि कमलनाथ के वायरल वीडियो के बाद अब सीपी जोशी के भाषण पर निशाना साधते हुए पात्रा ने कहा कि वोटो का ध्रुवीकरण करने वाली कांग्रेस का हिन्दू प्रेम जाग रहा है। मुसलमानो को इकट्ठा और हिंदुओं को जाति के आधार पर बाटने का काम कांग्रेस कर रही है। गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने पीएम की जाति को लेकर भी आरोप लगाया था बीजेपी सीपी जोशी के बयान को लेकर राहुल गांधी से उन्हे बर्खास्त करने की मांग की हैं।

गौरतलब है कि दूसरे मसले पर बीजेपी नेताओं ने एक दिन पहले राम और राम मंदिर को लेकर दिये बयान को लेकर कांग्रेस नेता राज बब्बर पर भी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होने कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर तंज कसा कि वे भोपाल में क्या कर रहे है उन्हे तो पाकिस्तान पीएम इमरान खान की कैबिनेट में होना चाहिए। सिद्धू भारत में खा रहे है लेकिन पाकिस्तान का गुणगान कर रहे हैं। 

वही पत्रकार वार्ता में मौजूद राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिंह राव का कहना हैं कि कांग्रेस का हाथ भ्रष्टाचारियो के साथ, ये नारा सही है। कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि यूपीए सरकार के मंत्री रहे कमलनाथ के काल मे करोड़ो का घोटाला हुआ, जिसे राहुल गांधी का सरंक्षण था चावल घोटाले के सूत्रधार कमलनाथ है। टू जी और कोयला घोटाले को सीबीआई को दिया लेकिन चावल घोटाले को नही दिया। इससे साफ जाहिर हैं कि कमलनाथ को बचाने की कोशिश की गई वही नीरा राडिया मामले में कमलनाथ का भी नाम शामिल होने का आरोप लगाते हुए संबित पात्रा और जीवीए नरसिंह राव ने नाट्य रूपातंरण करते हुए बातचीत के अंश सुनाये।

नरसिंह राव के मुताबिक मप्र की जनता को तय करना हैं कि उन्हे 15 साल का विकास चाहिए या 15 परसेंट कमीशन वाला नेता कमलनाथ संबित पात्रा ने कमलनाथ को कमीशननाथ बताते हुए कहा कि उनके मंत्रित्व काल में हर मंत्रालय को एटीएम यानि एनि टाइम मनी मानते थे। लेकिन मप्र को बीजेपी कांग्रेस का एटीएम नही बनने देगी उन्होने तंज कसा कि सिंधिया और कमलनाथ दोनो कमीशनखोर है, चुनाव हारते ही दिल्ली दरबार मे जाकर डेरा डाल लेंगे।