Loading...
अभी-अभी:

सिंगरौली में 48 घंटे हुई बारिश, 1 किलोमीटर तक लगा जाम

image

Jul 9, 2019

नवीन मिश्रा : सिंगरौली में 48 घंटों से रुक रुक कर हो रही लगातार बारिश से सरई पहुंच मार्ग में बने समूद अंडर बृज में 4 फीट से ज्यादा पानी भर गया है, जिससे पुल के नीचे पानी ज्यादा होने से सिंगरौली मुख्यालय आ रही बस फस गई गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार दिया गया।

बरसात के मौसम में मुसीबत 
बता दें कि पानी इतना ज्यादा था की पुल के दोनों तरफ करीब 1 किलोमीटर  तक लंबा जाम लग गया। ऐसे में स्थानीय लोगों को अंडर ब्रिज बरसात के मौसम में मुसीबत बना हुआ है जिससे वहां से आने जाने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल सरई तहसील पहुंच मार्ग में समूद रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भर जाने के कारण वहां से निकलने वाले लोगों को सोमवार सुबह से ही परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने बताया कि गन्नई, निगरी निवास महुआगाव बंजारी समेत तीन दर्जन से अधिक गांवों का एक मात्र रास्ता है। अंडर ब्रिज में 4 फुट तक पानी भरने के कारण शहर से संपर्क ही टूट गया। ना तो रेलवे प्रबंधन द्वारा और ना ही ग्राम पंचायत द्वारा अंडरब्रिज में भरे पानी के निकासी की कोई व्यवस्था की गई। जिसके चलते लोगों को अपने दफ्तरों, स्कूलों सहित अन्य जरूरी कामों में पहुंचने में समस्या हो रही है। 

1 किलोमीटर तक लगा लंबा जाम
गौरतलब है कि अंडर ब्रिज में भरे पानी से छोटी बड़े वाहन निकलना बंद हो गए हैं। दोनों तरफ करीब 1 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। जानकारी मिली है कि सरई में कुछ युवक नए वाहन चालकों को भ्रमित कर अंडरब्रिज में भेज देते और फिर वाहन के फंसने पर 200 से 500 रुपए वसूल कर रहे हैं। इधर जाम लगाने से अंडरपास के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। यह समस्या कोई आज की नहीं है लंबे समय से बनी हुई है लेकिन शासन प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।